बीएसएफ ने 14 करोड़ के सोने के 50 बिस्कुटों समेत युवक को किया गिरफ्तार
दक्षिण बंगाल सीमांत, बीएसएफ की ओर से इस वर्ष 18 सितंबर तक भारत–बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों से तस्करी की घटनाओं को विफल करते हुए करीब 120 किलोग्राम सोना जब्त किया जा चुका है. पिछले वर्ष बीएसएफ ने लगभग 114 किलोग्राम सोना जब्त किया था.
कोलकाता, अमित शर्मा : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तस्करी की घटना को विफल करते हुए अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारतीय सीमा में लाये गये करोड़ों के सोने के 50 बिस्कुटों को जब्त किया है. साथ ही एक युवक को भी पकड़ा गया है, जिसपर तस्करी के गिरोह के लिए काम करने का आरोप है. जब्त सोने का वजन करीम 23 किलोग्राम है, जिनकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये आंकी गयी है. आरोपी का नाम इंद्रजीत पात्रा (23) है, जो उत्तर 24 परगना के कुलिया गांव का निवासी है. बताया जा रहा है कि सोने के बिस्कुटों को बनगांव के रास्ते कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में तस्करी की योजना थी. हालांकि, इसके पहले ही बीएसएफ ने उसे विफल कर दिया.
कब और क्या हुआ
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत सोमवार की शाम को दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत बीएसएफ की 68वीं बटालियन को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि उत्तर 24 परगना स्थित सीमा चौकी रनघाट इलाके में बांग्लादेश से तस्करी कर लायी गयी सोने की बड़ी खेप लायी जाने वाली है. सूचना मिलते ही बीएसएफ ने वहां निगरानी और कड़ी दी. सीमा चौकी रनघाट इलाका स्थित वैन मोड़ के पास 68वी बटालियन के कंपनी कमांडर के नेतृत्व में निगरानी रखी जा रही थी. इसी बीच बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध बाइक सवार को देखा, जो बीएसएफ की ड्यूटी लाइन से बनगांव की ओर बढ़ रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे तलाशी के रुकने को कहा. इसके बाद ही युवक अपनी बाइक को वहीं छोड़कर झाड़ियों के रास्ते भागने की कोशिश की, लेकिन बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया. युवक को उसकी बाइक सहित सीमा चौकी रनघाट लाया गया. तलाशी के दौरान के बाइक के एयर फिल्टर में छिपाकर रखे गये सोने के 50 बिस्कुटों को बरामद किया गया.
Also Read: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी एक राजनीतिक प्रतिशोध है : ममता बनर्जी
प्रतिमाह 15 हजार रुपये का मिला था प्रस्ताव
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि ऑलडांगा गांव में उसके भाई की ज्वेलरी की एक दुकान है और वह उसके साथ ही काम करता है. कुछ दिनों पहले उसकी मुलाकात समीर नामक एक अधेड़ से हुई थी. उसने बांग्लादेश से लाये गये सोने को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के काम का प्रस्ताव दिया था. इस काम के लिए समीर ने प्रतिमाह उसे करीब 15 हजार रुपये देने का वादा भी किया. इंद्रजीत ने समीर का प्रस्ताव मान लिया. गत सोमवार को समीर ने इंद्रजीत को कुलिया स्थित उसके घर के पास करोड़ों का सोना सौंपा था
Also Read: मैड्रिड में ला लीगा बॉस से मिलेंगी ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली के साथ होंगे अन्य तीन प्रमुख
बनगांव के रास्ते बड़ाबाजार इलाके में तस्करी की थी योजना
बीएसएफ की ड्यूटी लाइन पार कराकर बनगांव तक पहुंचाने को कहा. इंद्रजीत अपनी बाइक के एयर फिल्टर में सोने के 50 बिस्कुटों को छिपाकर वैन मोड़ होते हुए बनगांव ले जा रहा था. हालांकि, वह बीएसएफ द्वारा पकड़ा गया. पूछताछ में यह बात भी सामने आयी है कि सोने के बिस्कुटों को कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में सप्लाई करने की योजना थी. तस्करों के गिरोह में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस, कस्टम्स विभाग और संबंधित एजेंसियों से भी जानकारी साझा की है. साथ ही आरोपी और जब्त किये गये सोने के बिस्कुटों को बागदा स्थित कस्टम्स विभाग के कार्यालय के हवाले कर दिया गया है.
Also Read: ममता बनर्जी ने इंद्रनील को लौटाया बाबुल का पर्यटन, मंत्रिमंडल फेरबदल में ज्योतिप्रिय व प्रदीप का कद बढ़ा
इस साल 120 किलो सोना जब्त
दक्षिण बंगाल सीमांत, बीएसएफ की ओर से इस वर्ष 18 सितंबर तक भारत–बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों से तस्करी की घटनाओं को विफल करते हुए करीब 120 किलोग्राम सोना जब्त किया जा चुका है. पिछले वर्ष बीएसएफ ने लगभग 114 किलोग्राम सोना जब्त किया था. बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआइजी एके आर्य ने बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी को नाकाम किये जाने को लेकर बीएसएफ के जवानों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि तस्करों के गिरोह सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को मामूली रकम का लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके जरिये तस्करी की वारदात को अंजाम देते हैं.
तस्करी से संबंधित व्हाट्स एप संदेश या वाइस संदेश भेज सकते हैं
बीएसएफ की ओर से सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की गयी है कि यदि उनके संज्ञान में सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिले, तो वे बीएसएफ की सीमा साथी हेल्प लाइन नंबर- 14419 पर इसकी सूचना दें, साथ ही वे 9903472227 नंबर पर सोने की तस्करी से संबंधित व्हाट्स एप संदेश या वाइस संदेश भी भेज सकते हैं. पुख्ता सूचना देने वाले को उचित इनाम राशि दी जायेगीगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी.
Also Read: बंगाल : अभिषेक बनर्जी पहुंचे ईडी कार्यालय, साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था