Bihar News: भाई की शादी के लिए शराब ले जा रहा BSF का जवान गिरफ्तार, ट्रेन से पुलिस को मिली थी सूचना
बिहार में शराबबंदी की सख्ती के बीच खगड़िया से एक बीएसएफ जवान को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. भाई की शादी के लिए शराब ले जा रहे जवान को ट्रेन से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया.
बिहार में शराब का मामला अभी गरमाया हुआ है. शराबबंदी को सख्ती से लागू करवाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. खगड़िया में पुलिस ने एक बीएसएफ जवान को पकड़ा है जिसके पास से विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई है.
खगड़िया जिले के मानसी थाना अंतर्गत NH 31 स्थित बस स्टैंड से पुलिस ने तलाशी लेने के दौरान एक बीएसएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जवान के पास से एक कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान सहरसा जिले के सौरबाजार निवासी सचिन्द्र सिंह के 38 वर्षीय पुत्र कुमार गौरव सिंह के रूप में हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने जिस व्यक्ति को पकड़ा है उसने खुद को बीएसएफ का जवान बताया और कहा कि उसकी तैनाती किशनगंज के पंजीपारा में है. हालांकि उसके पास से कोई आई कार्ड नहीं मिला है. बताया कि जवान ट्रेन से मानसी स्टेशन उतरा था. वहां से बस पकड़कर सहरसा जाने की तैयारी में था. पुलिस को इसकी सूचना किसी ने दे दी थी. जिसके बाद पुलिस ने जवान को गिरफ्तार कर लिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएफ जवान ने पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया कि उसके भाई की शादी होने वाली थी. जिसके लिए उसने शराब ली थी और साथ लेकर जा रहा था. वहीं जवान की गिरफ्तारी की सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी गई है. गौरतलब है कि शराब मामले में अभी सभी जिलों में छापेमारी चल रही है. सभी जिलों के पुलिस कप्तान को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है.
Published By: Thakur Shaktilochan