छत्तीसगढ़ : कांकेर व नारायणपुर में मतदान से पहले बम धमाके, चपेट में आए पोलिंग पार्टी के सदस्य और जवान

छोटेबेटियां थाना क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए. इसमें एक बीएसएफ के जवान चंद्रप्रकाश सेवल और मतदान दल के दो सदस्य शामिल हैं. थाना क्षेत्र में बीएसएफ और जिला बल का संयुक्त दल चार मतदान दल को लेकर मरबेड़ा शिविर से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र पर जा रहा था.

By Agency | February 17, 2024 2:49 PM
an image

C‍hhattisgarh Pressure Bomb Blast|छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले नक्सल प्रभावित जिलों कांकेर और नारायणपुर जिले में अलग-अलग बम विस्फोट में सुरक्षा बल के कम से कम दो जवान और पोलिंग पार्टी के दो सदस्य इसकी चपेट में आ गए. कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और मतदान दल के दो सदस्य प्रेशर बम की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर बम की चपेट में आने से बीएसएफ का एक जवान और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए. ये लोग छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चुनाव कराने जा रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के छोटेबेटियां थाना क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए हैं. इसमें एक बीएसएफ के जवान चंद्रप्रकाश सेवल और मतदान दल के दो सदस्य शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आज छोटेबेटियां थाना क्षेत्र में बीएसएफ और जिला बल का संयुक्त दल चार मतदान दल को लेकर मरबेड़ा शिविर से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र पर जा रहा था.

रेंगागोंदी गांव के पास प्रेशर बम की चपेट में आए मतदानकर्मी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब दल रेंगागोंदी गांव के करीब पहुंचा, तब प्रेशर बम की चपेट में आने से बीएसएफ के आरक्षक सेवल और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान और मतदान दल के सदस्यों को वहां से निकाला गया. घायलों का इलाज छोटेबेटियां में किया जा रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि मतदान दल और सुरक्षाबल के अन्य सदस्य रेंगागोंदी मतदान केंद्र पहुंच गए हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ सीमा के पास नक्सली कमांडर राजी रेड्डी उर्फ अतन्ना की मौत की खबर, 8 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

20 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का वोट मंगलवार को

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. सात नवंबर (मंगलवार) को राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 12 विधानसभा क्षेत्रों समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा. अधिकारियों के मुताबिक, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षाबलों के साथ मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है.

Also Read: छत्तीसगढ़: नक्सली हिंसा में पिछले 5 सालों में 175 जवान शहीद, मारे गए 328 नक्सली, 345 नागरिकों की गई जान

दो दिन पहले नक्सलियों ने की थी बीजेपी नेता की हत्या

बता दें कि दो दिन पहले ही नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता की प्रचार करते समय हत्या कर दी थी. उस वक्त बीजेपी के नारायणपुर जिला अध्यक्ष रतन दुबे चुनाव प्रचार कर रहे थे. वह कौशलनार इलाके से जिला पंचायत सदस्य भी थे. तीन-चार नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर कौशलनार बाजार में उनकी हत्या कर दी थी.

Exit mobile version