21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News : बीएसएफ ने 65 लाख मूल्य के सोने के साथ एक तस्कर को दबोचा

बीएसएफ ने सोना तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारत-बांग्लादेस की सीमा पर उत्तर 24 परगना जिले में दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत सीमा चौकी हाकिमपुर, 112 वीं वाहिनी के मुस्तैद जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर एक तस्कर को 06 सोने के बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया.

बीएसएफ ने सोना तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारत-बांग्लादेस की सीमा पर उत्तर 24 परगना जिले में दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत सीमा चौकी हाकिमपुर, 112 वीं वाहिनी के मुस्तैद जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर एक तस्कर को 06 सोने के बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया. जब्त बिस्किट का वजन 1.269 किलोग्राम है और जिनकी अनुमानित कीमत 64,59,971 रुपये आंकी गई. ड्यूटी पर तैनात जवानों ने जब बाइक पर सवार व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसकी पैंट की पॉकेट से 06 सोने के बिस्किट निकले जो पारदर्शी टेप में लिपटे हुए थे.

बीएसएफ के जवानों ने तस्कर का मंसूबा किया नाकाम

पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया की वह इस तरह की तस्करी में काफी दिनों से लिप्त है. ये बिस्किट उसने स्वरूपदा बाजार में मुज्जफर दफादर से लिए थे और आगे गांव दत्तापारा में मुशर्रफ सरदार को देने थे, लेकिन बीएसएफ ने उसे पहले ही पकड़ लिया. 112 वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया की सीमा पर बीएसएफ तस्करी को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है और उसे इस काम में सफलता भी मिली है. जिसके चलते तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त लोगों को लगातार पकड़ा जा रहा है.

तस्करी की घटनाओं में हुआ है इजाफा

बता दें कि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सितंबर में चार बार सोना तस्करों को पकड़ा है. खासकर उत्तर 24 परगना से यह बरामदगी हुई है. बीएसएफ अधिकारियों का मानना ​​है कि यह चिंता का विषय है. उत्तर 24 परगना के अलावा सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई हैय. बीएसएफ ने दावा किया कि तस्करों ने विशेष रूप से नदिया, मुर्शिदाबाद और मालदा की सीमाओं का उपयोग करके सोने की तस्करी की पहल की है. सोने के अलावा चांदी के आभूषणों की भी सीमा पार तस्करी की जाती है. उनका दावा है कि तस्कर अपनी रणनीति बदल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें