अंतर्राष्ट्रीय सीमा से हथियारों की तस्करी नाकाम, बीएसएफ ने 4 पिस्तौल, 8 मैगजीन व 50 कारतूस किये जब्त
दक्षिण बंगाल सीमांत के जन सम्पर्क अधिकारी श्री ए के आर्य ने कहा कि जब्त हथियारों के पीछे किसका हाथ है इसके लिए बीएसएफ का खुफिया विभाग काम कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की तस्करी को रोक पाना केवल ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है.
दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी मधुपुर 68 वीं वाहिनी के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हथियारों की तस्करी को विफल करते हुए 4 विदेश निर्मित पिस्तौल, 8 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस जब्त किये है. तस्कर जब्त हथियारों को भारत से बांग्लादेश ले जाने का प्रयास कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती इलाके में तैनात 68वीं वाहिनी की सीमा चौकी मधुपुर की है. मिली जानकारी के अनुसार जवानों ने सीसीटीवी कैमरे में तीन लोगो को बांग्लादेश की ओर से आते देखा साथ ही अन्य जवान ने एक व्यक्ति तो कुछ सामान के साथ भारत की ओर से आते देखा.
जब्त किए गए सामान पुलिस थाना बगदाह को सौंप दिया गया
जवानों ने हथियार से फायर किया. फायर की आवाज सुन तभी तस्कर घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर, वापस अपनी अपनी दिशा में भाग गए़. जवानों ने सघन तलाशी ली जहां पर एक बैग बरामद हुआ जिसमें चार यूएसए निर्मित पिस्तौल, 8 मैगजीन और 50 कारतूस मिले. बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के जन सम्पर्क अधिकारी श्री ए के आर्य, डीआईजी ने जवानों की उपलब्धियों पर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि जब्त हथियारों के पीछे किसका हाथ है इसके लिए बीएसएफ का खुफिया विभाग काम कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की तस्करी को रोक पाना केवल ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है.
Also Read: ‘योगी और अमित शाह के साथ थीं ममता बनर्जी’, G-20 डिनर में बंगाल सीएम के शामिल होने पर भड़के अधीर रंजन
शुक्रवार को 235.32 ग्राम वजन की दो सोने की बिस्कुट किया गया जब्त
त्योहारी सीजन में चोरी-छिपे बांग्लादेश से सीमा पार कर भारतीय सीमा में लाकर कोलकाता के बड़ाबाजार में भेजने की कोशिश के पहले सोने की तस्करी को नाकाम करते हुए बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 82वीं बटालियन के जवानों ने 235.32 ग्राम वजन के सोने की दो बिस्कुट जब्त कर लिया. घटना नदिया जिले के गोंगरा सीमा चौकी के पास की है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक सीमा पर तैनात जवानों ने एक व्यक्ति को सीमा पर कांटेदार बाड़बंदी के पास बांग्लादेश की ओर से भारतीय सीमा के पास आते देखा. जवान उसकी ओर बढ़ने लगे तो तस्कर ने तेजी से एक छोटा पैकेट तारबंदी के ऊपर से फैंक दिया और वापस बांग्लादेश की तरफ भाग गये.
14 लाख का सोना बीएसएफ ने किया जब्त
जवानों ने मौके पर गहन खोज के बाद एक पैकेट को कब्जे में ले लिया. जिसमें 2 सोने की बिस्कुट थे. जिनका कुल वजन 235.32 ग्राम है. इसकी कीमत 13 लाख 93 हजार 737 रुपये बताये गये हैं. जब्त किए गए सोने की बिस्कुट को कृष्णा नगर में स्थित कस्टम कार्यालय में आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है. भागनेवाले तस्कर भारतीय सीमा में किसे यह सोना देने वाले थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा है.
Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल