Loading election data...

बांग्लादेश से ट्रक में छिपाकर लाया गया 4.55 करोड़ का सोना बीएसएफ ने किया जब्त

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 145 बटालियन के जवानों ने गुप्त जानकारी के आधार पर भारत-बांग्लादेश के पेट्रापोल सीमा पर 66 सोने की बिस्कुट के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है.

By Shinki Singh | December 3, 2022 1:24 PM
an image

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 145 बटालियन के जवानों ने गुप्त जानकारी के आधार पर भारत-बांग्लादेश के पेट्रापोल सीमा पर 66 सोने की बिस्कुट के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. उसका एक साथी फरार बताया गया है. ट्रक से जब्त सोने की बिस्कुट का वजन आठ किलो 311.61 ग्राम है. इसकी कीमत 4 करोड़ 54 लाख 97 हजार 753 रुपये बताये गये हैं. तस्करी का यह सोना बांग्लादेश से भारतीय सीमा में लौटे ट्रक में छिपाकर लाया गया था.

Also Read: West Bengal : हाईकोर्ट ने दिया आदेश 6 जनवरी तक राज्य के बिजली कर्मियों के बकाया डीए का करें भुगतान
ट्रक के चालक को पकड़कर बीएसएफ ने किया स्थानीय कस्टम के हवाले

बीएसएफ सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि बांग्लादेश से तस्करी का सोना भारतीय सीमा में लाया गया है. इस जानकारी के बाद बांग्लादेश से पिछले एक से दो दिनों में पोट्रापोल में आयी हुई सभी ट्रकों की तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसी तलाशी अभियान के दौरान एक ट्रक से कुल 66 सोने की बिस्कुट जब्त की गयी. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ट्रक के चालक को पकड़कर सोने की बिस्कुट के साथ स्थानीय कस्टम विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. इसे भारतीय सीमा में किसके हवाले करना था, इस बारे में पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: पार्थ व माणिक तक 10-12 लाख पहुंचते ही मिल जाती थी प्राइवेट कॉलेज की अनुमति
बीएसएफ की ओर से लगातार चलाया जा रहा अभियान 

बीएसएफ की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में अब तक बीएसएफ ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. आगे भी अभियान चलाने को लेकर कई योजनाएं भी बनाई जा रही है. इसके पहले भी बीएसएफ ने लाखों के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था.

Also Read: दुआरे सरकार शिविर के चलते बंद चल रहे स्कूल अब खुलेंगे, घर-घर जाकर बच्चों को बुलायेंगे शिक्षक

रिपोर्ट : विकास कुमार गुप्ता

Exit mobile version