25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSP ने पीलीभीत शहर में बदला प्रत्याशी, पूर्व मंत्री रियाज अहमद के बेटे डॉ. शाने अली को दिया टिकट

बहुजन समाज पार्टी ने पीलीभीत शहर अपना प्रत्याशी बदल दिया है. बसपा ने इस सीट पर पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद के बेटे डॉ. शाने अली को प्रत्याशी घोषित किया है.

Bareilly News: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने सोमवार को पीलीभीत शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदल दिया है. इस सीट पर पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद के बेटे डॉ. शाने अली को प्रत्याशी घोषित किया है. आपको बता दें कि बसपा ने रविवार को यहां से पहले मुश्ताक अहमद को टिकट दिया था, लेकिन अब बदल दिया है.

गौरतलब है कि डॉ. शाने अली के पिता पूर्व मंत्री मरहूम रियाज अहमद पांच बार विधायक रहे थे, लेकिन कोरोना में पिछले साल इंतकाल होने के बाद सपा से टिकट मांग रहे थे. सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने टिकट नहीं दिया. जिसके बाद सपा ने डॉक्टर शैलेंद्र गंगवार को टिकट दिया.

Also Read: Barabanki Assembly Chunav: दरियाबाद में 2017 के सतीश चंद्र ने जीत की थी हासिल, इस बार किसकी होगी सरकार

पीलीभीत की चार विधानसभा सीटों में से एक सीट यानी शहर में सपा मुस्लिम प्रत्याशी उतारती थी, लेकिन इस बार मुस्लिम एक भी टिकट नहीं दिया. जिसके चलते सपा से टिकट मांगने वाले पूर्व मंत्री के पुत्र डॉ. शाने अली ने बसपा से टिकट ले लिया है. जिसके चलते बसपा से अब मुश्ताक अहमद की जगह 127 पीलीभीत सदर सीट से डॉ. शाने अली चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी की निघासन विधानसभा सीट से डॉक्टर आर ए उस्मानी को टिकट दिया है. डॉ. उस्मानी भी सपा सरकार में मंत्री रहे हैं.

Also Read: Barabanki Assembly Chunav:जैदपुर सीट पर अब तक हुए दो बार चुनाव, उपचुनाव में SP ने भाजपा को किया था पराजित

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें