Bareilly News: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने सोमवार को पीलीभीत शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदल दिया है. इस सीट पर पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद के बेटे डॉ. शाने अली को प्रत्याशी घोषित किया है. आपको बता दें कि बसपा ने रविवार को यहां से पहले मुश्ताक अहमद को टिकट दिया था, लेकिन अब बदल दिया है.
गौरतलब है कि डॉ. शाने अली के पिता पूर्व मंत्री मरहूम रियाज अहमद पांच बार विधायक रहे थे, लेकिन कोरोना में पिछले साल इंतकाल होने के बाद सपा से टिकट मांग रहे थे. सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने टिकट नहीं दिया. जिसके बाद सपा ने डॉक्टर शैलेंद्र गंगवार को टिकट दिया.
पीलीभीत की चार विधानसभा सीटों में से एक सीट यानी शहर में सपा मुस्लिम प्रत्याशी उतारती थी, लेकिन इस बार मुस्लिम एक भी टिकट नहीं दिया. जिसके चलते सपा से टिकट मांगने वाले पूर्व मंत्री के पुत्र डॉ. शाने अली ने बसपा से टिकट ले लिया है. जिसके चलते बसपा से अब मुश्ताक अहमद की जगह 127 पीलीभीत सदर सीट से डॉ. शाने अली चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी की निघासन विधानसभा सीट से डॉक्टर आर ए उस्मानी को टिकट दिया है. डॉ. उस्मानी भी सपा सरकार में मंत्री रहे हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद