19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: मायावती ने बरेली मंडल की 17 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी, जानें किसे मिला टिकट

UP Election 2022: बसपा ने बरेली कैंट से अनिल बाल्मीकि, आंवला सीट से लक्ष्मण लोधी और भोजीपुरा से योगेश पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. बरेली मंडल की 17 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. जानें किस सीट से किसे मिला टिकट....

UP Election 2022: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शनिवार दोपहर बरेली की कैंट विधानसभा से अनिल कुमार वाल्मीकि, आंवला विधानसभा से लक्ष्मण प्रसाद लोधी और भोजीपुरा विधानसभा सीट से योगेश पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं की 17 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. बसपा बहेड़ी से आशेराम गंगवार, मीरगंज से कुंवर भानु प्रताप सिंह गंगवार और बिथरी चैनपुर से आशीष पटेल को पहले ही प्रत्याशी बना चुकी है.

बदायूं और शाहजहंपुर की सीटों पर बसपा प्रत्याशी घोषित

बदायूं की बिसौली सुरक्षित सीट से जयपाल सिंह, सहसवान से हाजी विट्टन मुसर्रत अली, बिल्सी से ममता शाक्य, बदायूं शहर से राजेश कुमार सिंह, शेखूपुर से पूर्व विधायक मुस्लिम खांज़ दातागंज से रचित गुप्ता, शाहजहांपुर जनपद की कटरा विधानसभा से राजेश कश्यप, तिलहर से नवाब फैजान अली खान, पुवायां सुरक्षित सीट से उदय वीर सिंह जाटव और शाहजहांपुर शहर से सर्वेश चंद्र मिश्रा उर्फ धांधू मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है.

Also Read: बरेली में उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के बेटे और बीजेपी नवाबगंज प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज, जानें वजह?
बरेली मंडल की इन सीटों पर बसपा ने  प्रत्याशी

बरेली में फरीदपुर, नवाबगंज और शहर विधानसभा के प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं. यह भी जल्द ही होने की उम्मीद है. इसके साथ ही शाहजहांपुर की ददरौल सीट से भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. बदायूं के सभी प्रत्याशियों को घोषित किया जा चुका है. बरेली मंडल के पीलीभीत जिले की चार विधानसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान है, जिसके चलते यहां के भी प्रत्याशियों की घोषणा कुछ दिन बाद होने की उम्मीद है.

Also Read: Bareilly News: SP ने आंवला सीट से आरके शर्मा को दिया टिकट, आप ने राम सिंह को उतारकर दी कांटे की टक्कर

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें