UP Election 2022: कांग्रेस की तरह बीजेपी भी गलत नीतियों की वजह से एक दिन देश से विलुप्त हो जाएगी- मायावती

UP Election 2022: सातवें चरण के विधानसभा चुनाव की सियासी तपिश के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने चौबेपुर के संदहा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2022 6:36 PM

UP Assembly Election 2022: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में जनसभा को संबोधित कर विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश की जनता दुखी रही है. उन्होंने कहा कि बसपा अकेले अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मायावती ने दावा किया कि वो पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए इस चुनाव में उतरी हैं.  

सपा और बीजेपी का सफाया होना तय है- मायावती

जनसभा को सम्बोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आप सबकी इतनी भारी भीड़ बता रही हैं कि इस बार वाराणसी में सपा और बीजेपी का सफाया होना तय है. मैं चाहती हूं कि आपको संकीर्ण तानाशाही अहंकारी बीजेपी के शासन से मुक्ति मिल सके.

Also Read: UP Election: मायावती ने मतदाताओं को बताई अच्छी सरकार की पहचान, बोलीं- सरकार बनाने के मिशन में डटे रहना
कांग्रेस की तरह बीजेपी भी एक दिन विलुप्त हो जाएगी- मायावती

कांग्रेस पार्टी के हाल पर कटाक्ष करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ये पार्टी जिस तरह से अपनी गलत नीतियों की वजह से हर जगह से विलुप्त हो गयी है. उसी प्रकार बीजेपी भी अपने गलत नीतियों की वजह से एकदिन यहां देश से विलुप्त हो जाएगी. दबे कुचले, पिछड़ी जाति के लोगों के लिए ये सब पार्टियां कोई हित में कार्य नही कर रही हैं. दलितों व पिछड़ों की सरकार सिर्फ बसपा है.

Also Read: UP Election 2022: बागियों के सहारे पूर्वांचल का रण लड़ रही BSP, मायावती की रणनीति होगी कामयाब?
सत्ता में बसपा लौटी तो भदोही का नाम फिर से संत रविदास नगर किया जाएगा- मायावती

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि इन सरकारों में पिछड़ों और दलितों की सिर्फ अनदेखी और उत्पीड़न हुआ है. इनकी संकीर्ण मानसिकता से हर वर्ग की क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि सत्ता में बसपा दोबारा लौटी तो भदोही का नाम फिर से संत रविदास नगर किया जाएगा. सपा और भाजपा ने जिन विकास कार्यों को अधूरा छोड़ा या उन्हें बंद कर दिया, उन्हें बसपा फिर से शुरू करेगी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version