25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर: BSP नेता पिंटू सेंगर मर्डर में मास्टरमाइंड पप्पू स्मार्ट पर लगा NSA, जमानत के बाद भी जेल के है अंदर

कानपुर: बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी नेता पिंटू सेंगर की कानपुर में हत्या के बाद मामला बेहद सुर्खियों में आया था. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पप्पू स्मार्ट, सऊद अख्तर और महफूज अख्तर समेत 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया था.

Kanpur: प्रदेश के कानपुर जनपद में बसपा नेता पिंटू सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी पप्पू स्मार्ट पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. चकेरी इंस्पेक्टर ने गुरुवार देर रात जेल में नोटिस तामिल कराया है. पप्पू इस समय जेल में है. चकेरी में 20 जून 2020 को बसपा नेता पिंटू सेंगर को फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड पप्पू स्मार्ट को बताया था. इस पूरे हत्याकांड में 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था.

सुर्खियों में रहा था हत्याकांड, 14 आरोपितों को किया गया था गिरफ्तार

बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी नेता पिंटू सेंगर की कानपुर में हत्या के बाद मामला बेहद सुर्खियों में आया था. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पप्पू स्मार्ट, सऊद अख्तर और महफूज अख्तर समेत 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया था.

इनमें पप्पू के भाई तौसीफ उर्फ काकू की जेल में मौत हो गई थी. पप्पू स्मार्ट को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी. लेकिन, अन्य मामलों में रिमांड लेने के कारण वह बाहर नहीं आ पाया था. उधर जिलाधिकारी ने अब उस पर रासुका की कार्रवाई की है. इसके बाद गुरुवार देर रात इंस्पेक्टर चकेरी रत्नेश फोर्स के साथ जेल पहुंचे. वहां पप्पू स्मार्ट को जेल दफ्तर बुलाया गया और उसे नोटिस देकर हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान लिए गए.

Also Read: अतीक-अशरफ हत्याकांड: STF मौके का करती रही इंतजार, संदिग्धों के हजारों मोबाइल फोन स्विच ऑफ! अब ऐसे होगी तलाश
19 गोलियां मारी गई थी पिंटू सेंगर को

पिंटू सेंगर की 20 जून 2020 को जाजमऊ जेके कालोनी में सपा नेता चंद्रेश सिंह के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 19 गोलियां लगने की पुष्टि हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया गया कि इस वारदात को पप्पू स्मार्ट और उसके साथियों ने अंजाम दिया है. इस वारदात की रणनीति पप्पू ने बनाई थी. इस इनपुट के बाद चकेरी पुलिस ने मास्टर माइंड पप्पू स्मार्ट के अलावा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों सऊद अख्तर, महफूज अख्तर समेत 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें