Unnao Case: उन्नाव में बीते दो महीने से गायब युवती का शव मिलने के बाद से उत्तर प्रदेश की सियासत तेज हो गई है. मृतका की मां ने सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे स्व. फतेहबहादुर के बेटे राजू सिंह पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था. सपा सरकार के पूर्व मंत्री का नाम आने के बाद सभी पार्टियां अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साध रही हैं. वहीं अब ऐसी खबर आ रही है कि निर्भया और हाथरस केस लड़ने वाली वरिष्ठ अधिवक्ता और बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता सीमा कुशवाहा पीड़ित परिवार की ओर से केस लड़ेंगी.
बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता सीमा कुशवाहा पीड़ित ने उन्नाव पहुंचकर मृतका के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार की तरफ से केस लड़ने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने एसपी उन्नाव से मिलकर मामले की चर्चा की. इसके साथ ही उनसे मामले में अब तक की हुई कार्रवाई की जानकारी ली. सीमा कुशवाहा ने पीजीआई के डाक्टरों से दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की भी मांग की है. बता दें कि बीते 11 फरवरी को दलित युवती का पूर्व सपा राज्य मंत्री स्व. फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजू सिंह के आश्रम के पास ही गड्ढे से खोदकर बरामद किया गया.
Also Read: UP Night Curfew: यूपी में नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लीजिए टाइमिंग
बता दें कि लापता युवती का मामला उस समय सामने आया जब मृतिका की मां ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के काफीले के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी. मालूम हो कि उन्नाव जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र से पिछले दो महीने से लापता एक युवती का शव समाजवादी पार्टी (एसपी) सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह द्वारा बनवाए गए आश्रम के पास खाली जमीन से बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि युवती के लापता होने के बाद चार फरवरी को पुलिस ने एक आरोपी रजोल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.