बरेली: BSP ने यूसुफ को बनाया मेयर प्रत्याशी, कांग्रेस और सपा कैंडिडेट ने किया नामांकन, जानें क्या बोले…

बरेली नगर निगम की महापौर (मेयर) सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक बार फिर मुहम्मद युसूफ को प्रत्याशी बनाया है. वह वर्ष 2017 में मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं. मगर, उस वक्त करीब 30 हजार वोट मिले थे. इस बार फिर उनको पार्टी ने टिकट दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2023 9:39 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश की बरेली नगर निगम की महापौर (मेयर) सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक बार फिर मुहम्मद युसूफ को प्रत्याशी बनाया है. वह वर्ष 2017 में मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं. मगर, उस वक्त करीब 30 हजार वोट मिले थे. इस बार फिर उनको पार्टी ने टिकट दिया है. रविवार दोपहर बसपा के मेयर प्रत्याशी मुहम्मद युसूफ और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी डॉक्टर केबी त्रिपाठी ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपनी-अपनी जीत का दावा किया. कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, असलम चौधरी, अलाउद्दीन खां समेत तमाम नेता मौजूद थे.

भाजपा के प्रत्याशी का है अब इंतजार

मेयर प्रत्याशी के साथ पार्षद प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया. बसपा प्रत्याशी के साथ बसपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह, जगदीश प्रसाद आदि मौजूद थे. बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर सपा पहले ही संजीव सक्सेना को प्रत्याशी बना चुकी है. सपा प्रत्याशी संजीव सक्सेना शुक्रवार को नामांकन भी करा चुके हैं. मगर, अब हर किसी को भाजपा के मेयर प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक भाजपा देर रात तक इस सीट पर अपने प्रत्याशी का नाम जारी कर सकती है.

सपा ने पार्षदों को बांटे सिंबल, जारी नहीं की सूची

सपा ने बरेली नगर निगम के 80 वार्ड के पार्षदों के टिकट फाइनल कर सिंबल भी बांट दिए हैं. इनको आधी रात के बाद बुलाकर सिंबल दिए गए हैं. जिसके चलते अधिकांश पार्षद प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. मगर, विरोध के चलते सूची जारी नहीं की गई है. हालांकि, कुछ पार्षद प्रत्याशियों को टिकट न मिलने की जानकारी हो चुकी है. इसके बाद बगावत शुरू हो गई है. कई पार्षद पद के प्रत्याशी सपा छोड़कर बसपा और कांग्रेस से टिकट ले चुके हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version