27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस माफिया के करोड़ों रुपये के घर और लग्जरी गाड़ियों को प्रशासन ने किया सीज, उसे मायावती ने थमाया टिकट

गोरखपुर जिला प्रशासन ने माफिया सुधीर सिंह के करोड़ों रुपये के घर और लग्जरी गाड़ियों को सीज कर दिया था. अब उसी सुधीर सिंह को मायावती ने सहजनवां सीट से बसपा प्रत्याशी घोषित किया है.

UP Assembly Election 2022: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यह कहते हुए टिकट नहीं दिया कि हमारी पार्टी किसी बाहुबली और माफिया को टिकट नहीं देगी. वहीं, अब उन्होंने गोरखपुर की सहनजवां विधानसभा सीट से एक माफिया को टिकट थमाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है.

हम बात कर रहे हैं पूर्व ब्लॉक प्रमुख और माफिया सुधीर सिंह की, जिसे मायावती ने सहजनवां विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. यह वही सुधीर सिंह है, जिन पर योगी आदित्यनाथ सरकार की तिरछी नजर थी. सुधीर सिंह सीएम योगी के रडार पर भी थे. उनके करोड़ों रुपये के घर और लग्जरी गाड़ियों को सीज कर दिया गया था.

Also Read: मायावती नहीं लड़ेंगी यूपी विधानसभा का चुनाव, सियासी सरगर्मी के बीच सतीश चंद्र मिश्रा का बड़ा बयान

सुधीर सिंह जब मंगलवार को बसपा से टिकट फाइनल होने के बाद गोरखपुर पहुंचे थे. उनका भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान हजारों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Also Read: UP Chunav 2022: यूपी की जनता से मायावती की अपील, भाजपा, सपा और कांग्रेस के चुनावी वादों से रहें सतर्क

ऐसा माना जाता है कि पिपरौली ब्लॉक के प्रमुख रह चुके सुधीर सिंह के जनहित में कराये गए कामों से बसपा सुप्रीमो मायावती प्रभावित हैं. इसी के चलते उन्होंने सहजनवां से सुधीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. बताया जाता है कि सुधीर सिंह ने ब्लॉक प्रमुख रहते हुए कोरोना काल में बाहर से आने वाले लोगों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की. साथ ही, दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए गाड़ियों की भी व्यवस्था की थी.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें