यूपी चुनाव: अलीगढ़ में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन 22 अक्टूबर को, राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली भी होंगे शामिल
UP Election 2022: अलीगढ़ में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन 22 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली भी शामिल होंगे.
UP Election 2022: जैसे-जैसे 2022 के विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता सम्मेलन और बूथ सम्मेलन की बयार शुरू होने लगी है. इसी श्रृंखला में आगामी 22 अक्टूबर को अलीगढ़ में बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जिसमें बसपा के पूर्व सांसद और राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली शिरकत करेंगे.
छर्रा विधानसभा की टिकट के लिए सम्भावित दावेदार दिखाएंगे जन समर्थनकार्यकर्ता सम्मेलन को छर्रा विधानसभा के अंतर्गत छर्रा रोड, पहाड़ीपुर स्थित मेजर साहब के कोल्ड स्टोर पर रखा गया है. कार्यकर्ता सम्मेलन में चूंकि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली आ रहे हैं तो उन्हें अपना जन-समर्थन दिखाने का यह अच्छा तरीका है. वर्तमान में अभी भाजपा के रवेंद्र पाल सिंह यहां से विधायक हैं, उनसे पहले सपा से राकेश सिंह विधायक रहे.
बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान हरदुआगंज चेयरमैन तिलक राज यादव ने प्रभात खबर से हुई बातचीत में बताया कि 22 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली बतौर मुख्य अतिथि आ रहे हैं. अलीगढ़ के महापौर मोहम्मद फुरकान, पूर्व विधायक प्रमोद गोड, अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर इंचार्ज सूरज सिंह, रणवीर सिंह कश्यप, अशोक सिंह, गजराज सिंह विमल, विजेंद्र सिंह विक्रम, सुरेश गौतम व हरजीत सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे.
Also Read: UP Election 2022: बीजेपी सरकार का अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं, मंत्रियों तक के नहीं हो रहे काम- शिवपाल यादव यह होंगे मुख्य वक्ताकार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मेयर प्रत्याशी रजिया खान, पूर्व प्रत्याशी मूलचंद बघेल, पूर्व मंडल प्रभारी इंजीनियर विजय चंदेल, अशोक प्रजापति, मोरध्वज कुशवाह, महेश बाबू कुशवाहा, संजीव काका, निर्देश लोधी, जितेंद्र लोधी, ओपी आर्य, डॉ मेराज अली, आरिफ बॉबी अब्बासी, साहिल रावत, मनीष पाल शर्मा, रोशन लाल महावर, विजय पंडित, कैलाश कश्यप, कैलाश दिवाकर, मोहम्मद बिलाल, मनीष, सुधीर सिंह, डॉ आरएन यादव, रामवीर सिंह यादव, राजू मलिक, दीपेंद्र पचौरी, नगेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, रिंकू गायक सुरेश चंद कुशवाहा, जसवंत सिंह रावत, नागेंद्र सिंह, फैसल वरला, महेश यादव, जावेद, सुनील सिंह, लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य वक्ता होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अलीगढ़ बसपा जिला अध्यक्ष रतन दीप सिंह करेंगे. कार्यक्रम के संयोजक तिलक राज यादव हैं।
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़