ऑपरेशन ऑक्टोपस : बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में IED बम व हथियार बरामद
पुलिस ने रविवार को बूढ़ा पहाड़ के जोकपानी नामक जंगल के पास से भारी मात्रा में आईईडी बम, हथियार एवं गोला-बारूद सहित काफी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद की है. आपको बता दें कि ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है.
Jharkhand News: बूढ़ा पहाड़ पर चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान रविवार को कोबरा 203 बटालियन को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रविवार को बूढ़ा पहाड़ के जोकपानी नामक जंगल के पास से भारी मात्रा में आईईडी बम, हथियार एवं गोला-बारूद सहित काफी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद की है. आपको बता दें कि ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है.
आईईडी बम समेत अन्य सामग्री बरामद
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सीआरपीएफ की कोबरा 203 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान भारी मात्रा में आईईडी बम एवं गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री कोबरा 203 बटालियन के हाथ लगी. एक साथ एक ही जगह पर छुपा कर रखे गए 138 आईइडी बम बरामद हुए हैं. रविवार को सर्च अभियान में निकली कोबरा 203 बटालियन को जोकपानी नामक स्थल पर नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गए आईईडी बम पर नजर पड़ी. तब सर्च अभियान में शामिल जवानों के द्वारा गहनता से उस स्थल की जांच करने पर वहां नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखी गयी कई सामग्री बरामद की गयी.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठंड या मिलेगी राहत
ऑक्टोपस से मिल रही सफलता
जानकारी के अनुसार पिछले माह बूढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त करने के लिए चलाए गए ऑक्टोपस नामक अभियान के दौरान जब से बूढ़ा पहाड़ के झाउल डेरा नामक स्थल पर कोबरा 203 बटालियन का अस्थाई कैंप स्थापित हुआ है. नक्सली अपने सुरक्षित ठिकाने को छोड़कर बूढ़ा पहाड़ से भाग खड़े हुए हैं. बटालियन के द्वारा काफी लंबे-चौड़े दायरे में फैले बूढ़ा पहाड़ के क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चलाकर उनके द्वारा छुपा कर रखे गए उनके बेस कैंपों को ध्वस्त करते हुए उनके द्वारा छोड़े गए बम-बारूद एवं हथियार बरामद कर उनके सुरक्षित ठिकाने को अपने कब्जे में किया जा रहा है. सर्च अभियान में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर अमर सिंह मीणा, जीडी जेफ्री हेमिंगचल्लो तुसिंग, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार, दिनेश, गजेंद्र सिंह, मोहम्मद हुसैन, महेंद्र कुमार, कमांडों लाल सिंह, अवधेश ओझा, बाल सिंह, बृजेश कुमार, कांस्टेबल विजय हड़ीया, विनोद कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे.
रविवार को सर्च अभियान के दौरान बरामद सामग्री
01. उपयोग के लिए तैयार सिलेंडर आईईडी बम 10 केजी 17 पीस
02. सिलेंडर 74 पीस
03.आइईडी ऍपरोक्स 7 किलो
04. टिफिन आईईडी 2 से 3 केजी का 19 पीस
05. सीरीज आईईडी 06 पीस
06. चेक वाल्व आईईडी 3 से 5 किलो 09 पीस
07. प्रेशर आईईडी 12 पीस
08. सेफ्टी फ्यूज लगभग 200 मीटर
09. इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 68 पीस
10. नन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 98 पीस
11.कॉर्डेक्स वायर लगभग 300 मीटर
12. तार लगभग 400 मीटर
13. हैंड ऑपरेटिंग ड्रिल मशीन 1 पीस
14. लाल बैनर 2 पीस
15. मल्टीमीटर 1 पीस
16. केम्किल व्हाइट 5 किग्रा
17. इलेक्ट्रिक रिले स्विच 8 पीस
18. सिरिंज मेच, 5 पीस
19. 9 वाट बैटरी 03 पीस
20. बैटरी क्लिप 10 पीस एवं भारी मात्रा में दवा बरामद की गई है.
इधर, पुलिस को अभियान के दौरान नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा बूढ़ा पहाड़ पर जमा कर रखे गये भारी मात्रा में सिलेंडर बम, वायर एवं अन्य सामान बरामद करने में सफलता मिली. मालूम हो कि बुढ़ा पहाड़ पर पुलिस कैंप बनने के बाद पुलिस अभियान चलाकर भाकपा माओवादियों के द्वारा बनायी गयी सुरंग, बंकर को लेकर सर्च ऑपेरशन चला रही है. पिछले दो सप्ताह के दौरान पुलिस अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए काफी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद एवं बम मिले हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
रिपोर्ट : घनश्याम सोनी (बड़गड़, गढ़वा), कृष्णा प्रसाद (गारु, लातेहार)