Loading election data...

Bengal Chunav 2021 : ‘नंदीग्राम और सिंगूर का सच सामने’- शुभेंदु और ममता की लड़ाई में कूदे बुद्धदेव भट्टाचार्य, इलेक्शन फाइट से पहले बंगाल की जनता को लिखा पत्र

Buddhadeb Bhattacharjee attack mamata banerjee :पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी कै बीच नंदीग्राम के संग्राम से पहले पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने बंगाल की जनता को पत्र लिखा है. बुद्धदेव ने अपने पत्र में दावा किया है कि नंदीग्राम और सिंगूर की हिंसा प्रायोजित थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2021 9:33 AM

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी कै बीच नंदीग्राम के संग्राम से पहले पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने बंगाल की जनता को पत्र लिखा है. बुद्धदेव ने अपने पत्र में दावा किया है कि नंदीग्राम और सिंगूर की हिंसा प्रायोजित थी.

बुद्धदेव भट्टाचार्य ने अपने पत्र में लिखा है, ‘जब पूरे बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे समय में मैं शारिरिक रूप से आपके बीच मौजूद नहीं हूं. लेकिन बंगाल की जनता इस बार भारी मतों से संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवारों को जीताने जा रही है. उन्होंने आगे लिखा, ’10 साल पहले एक सरकार झेठ बोलकर और साजिश कर जनता को गुमराह की. अब जनता सब समझ चुकी है.’

नंदीग्राम और सिंगूर हिंसा प्रायोजित- पूर्व सीएम ने कहा कि नंदीग्राम और सिंगूर हिंसा प्रायोजित था. बुद्धदेव ने अपने पत्र में कहा, ‘नंदीग्राम और सिंगूर के मास्टरमाइंड अब आमने-सामने हैं और दोनों एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि जनता को भ्रम में डालकर इनलोगों ने षड्यंत्र किया था.

रोजगार पर ममता सरकार को घेरा- लेफ्ट नेता ने आगे कहा है कि नंदीग्राम और सिंगुर में अभी श्मशान जैसी नीरवता है. उस समय के कुटील नाटक के षड्यंत्रकारी आज दो भागों में विभाजित होकर एक -दूसरे के खिलाफ आरोप – प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बंगाल के युवा समाज को इस कारण रोजगार से हाथ धोना पड़ा है. कृषि उद्योग को 10 सालों में खत्म कर दिया गया है.’

Also Read: Bengal Election 2021: नंदीग्राम में ‍शुभेंदु की गाड़ी पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप, शेख सूफियान पर बयान से विरोध

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version