पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्वास्थ्य में सुधार, डाॅक्टरों की जांच जारी
मेडिकल बोर्ड के सदस्यों का कहना है कि उनका रक्तचाप एवं ऑक्सीजन संतृप्तता संतोषजनक हैं, लेकिन वह अब भी खतरे के बाहर नहीं हैं. उनके फेफड़े बुरी तरह प्रभावित हैं.
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. अब उन्हें ‘यांत्रिक वेंटिलेशन’ से हटाकर ‘नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन’ पर रखा गया है. उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि श्री भट्टाचार्य (79) के सीने का सुबह सीटी स्कैन किया गया, जिससे पता चली कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि श्री भट्टाचार्य के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. वह होश में हैं और इलाज का उनपर असर हो रहा है. उनकी जांच रिपोर्ट भी संतोषजनक हैं.
अब भी खतरे के बाहर नहीं हैं पूर्व मुख्यमंत्री
उधर, मेडिकल बोर्ड के सदस्यों का कहना है कि उनका रक्तचाप एवं ऑक्सीजन संतृप्तता संतोषजनक हैं, लेकिन वह अब भी खतरे के बाहर नहीं हैं. उनके फेफड़े बुरी तरह प्रभावित हैं. वह 2021 में कोरोना से संक्रमित हुए थे. पिछले 24 घंटे में उनकी हालत काफी सुधार हुआ है.अब अगो 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं. ज्ञात हो कि श्री भट्टाचार्य को सांस लेने में दिक्कत के कारण अलीपुर के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और उनमें श्वसन नली के निचले भाग में संक्रमण और ‘टाइप-2’ श्वसन संबंधी परेशानी की पुष्टि हुई थी. वह काफी समय से सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और उम्र संबंधी स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे हैं.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में की घोषणा,अलीपुरदुआर के हासीमारा में बनेगा एयरपोर्ट
ममता बनर्जी के बयान पर हुआ विवाद
सोमवार को अस्पताल से निकलने पर ममत बनर्जी ने मीडिया को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें देख कर हाथ हिलाया था. ऐसे में ममता के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस नेता और वकील कौस्तुभ बागची का दावा है कि बुद्धदेव भट्टाचार्य अभी भी हाथ हिलाने की हालत में नहीं हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने जरूरत पड़ने पर सीसी कैमरे देखने का मुद्दा भी उठाया. ज्ञात हो कि ममता बनर्जी सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद दोपहर में बुद्धदेव को देखने अस्पताल पहुंची थीं. उन्होंने डॉक्टर से भी मुलाकात की. अस्पताल से निकलने के बाद ममता ने कहा कि बुद्धदेव होश में हैं. वह काफी हद तक ठीक हैं. उन्हें वेंटिलेशन से हटा दिया गया है. बाइपेप चल रहा है. मुख्यमंत्री के साथ कई डॉक्टर थे.
Also Read: विधानसभा : मणिपुर हिंसा पर बयान दें प्रधानमंत्री, बोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मेडिकल बोर्ड जल्द ही बुद्धदेव भट्टाचार्य को भेज सकती है घर
बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत में पहले से काफी सुधार है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर मेडिकल बोर्ड के सभी सदस्य एक बैठक करेंगे .उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि बुद्धदेव भट्टाचार्य को घर भेजा जा सकता है या नहीं. हालांकि बुद्धदेव की हालत पहले से बेहतर है.
Also Read: ‘दुआरे सरकार’ परियोजना से अब तक 6.6 करोड़ लोगों तक पहुंची हैं सेवाएं, सितंबर में फिर लगेंगे शिविर
मदन और शताब्दी ने बुद्धदेव को ईमानदार नेता बताया
तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि राजनेताओं की भावी पीढ़ी को बुद्धदेव भट्टाचार्य को आदर्श बनाना चाहिए. मदन मित्रा ने कहा, हम उनका सम्मान करते हैं. बुद्धदेव भट्टाचार्य के पास राजनीतिक समझ और ईमानदारी थी. भविष्य के राजनेता समझेंगे कि सभी राजनेताओं ने अपना सिर नहीं बेचा है. आज की राजनीति में उनके जैसे लोग दुर्लभ हैं, देश और समाज को उनकी बहुत जरूरत है, खासकर जो लोग आज राजनीति कर रहे हैं, उनके लिए बुद्धदेव भट्टाचार्य एक आदर्श व्यक्ति हैं. मदन मित्रा के सुर में सुर मिलाते हुए तृणमूल सांसद शताब्दी राय ने भी कहा कि अगर राजनीति में कुछ अच्छे लोग हैं, तो उनमें से एक हैं बुद्धदेव भट्टाचार्य.
Also Read: ममता बनर्जी के समक्ष सरेंडर करने वाले पूर्व माओवादी का हुलिया जारी करने का जमशेदपुर कोर्ट ने दिया आदेश
तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने बुद्धदेव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि वह बीमार हैं, मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. लेकिन मैं उन लोगों से सहमत नहीं हूं जो जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए बुद्धदेव को महान व्यक्ति बनाते हैं. क्योंकि बुद्धदेव के कार्यकाल में माकपा ने बहुत सारे बुरे काम किये हैं, बुद्धदेव भट्टाचार्य के अहंकार और गलत फैसलों ने लोगों को बहुत नुकसान पहुंचाया है.
Also Read: भ्रष्टाचार से हासिल 100 करोड़ रुपये लंदन में रुसी माॅडल के खाते में भेजे, इडी के जांच दायरे में एक प्रभावशाली
अभिनेत्री रितुपर्णा आज अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की
अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने आज अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से मुलाकात की. बुद्धदेव भट्टाचार्य फिलहाल ठीक हैं. पूर्व मुख्यमंत्री का संक्रमण अब नियंत्रण में है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 90 फीसदी से ज्यादा है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के जल्द ठीक होने के लिये सभी लोग कामना कर रहे हैं. डाॅक्टरों का कहना है कि वह पहले से बेहतर हालत में है.
Also Read: शिक्षक भर्ती मामले में इडी के दस्तावेज में अभिषेक के नाम का मिला उल्लेख, दिल्ली भेजी गई रिपोर्ट