Loading election data...

Budget 2021: वित्त मंत्रालय में हुआ हलवा सेरेमनी का आयोजन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर रहे मौजूद

Budget 2021 नयी दिल्ली : शनिवार को वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी के आयोजन किया गया. बजट सत्र से पहले हर साल बजट दस्तावेजों की छपाई के समय हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है. इस दौरान वित्त मंत्री अपने हाथों से छपाई में लगे कर्मचारियों के बीच हलवा का वितरण करते हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) इस अवसर पर मौजूद थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2021 5:36 PM
an image

Budget 2021 नयी दिल्ली : शनिवार को वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी के आयोजन किया गया. बजट सत्र से पहले हर साल बजट दस्तावेजों की छपाई के समय हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है. इस दौरान वित्त मंत्री अपने हाथों से छपाई में लगे कर्मचारियों के बीच हलवा का वितरण करते हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) इस अवसर पर मौजूद थे.

11 जनवरी को खबरें आई थी कि कोरोनावायरस महामारी के कारण इस साल बजट दस्तावेजों की छपाई नहीं होगी और हलवा सेरेमनी भी नहीं आयोजित किया जायेगा. लेकिन वित्त मंत्रालय ने इसका खंडन किया था. आज हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया, लेकिन इस बार बजट दस्तावेज की छपाई नहीं होगी. बजट दस्तावेज डिजिटल होगा. इसके लिए सीतारमण ने एक मोबाइल एप आज लॉन्च किया.

इस बार सांसदों को आर्थिक समीक्षा और बजट इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में ही उपलब्ध कराये जायेंगे. यह पहली बार है, जब देश में बजट का दस्तावेजी तौर पर प्रकाशन नहीं किया जायेगा. स्वतंत्र भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया था. दस्तावेजों की छपाई के लिए बजट की प्रस्तुति से कुछ सप्ताह पहले वित्त मंत्रालय के बेसमेंट के प्रिंटिंग प्रेस में कर्मचारियों को बंद होना पड़ता है. हर साल बजट दस्तावेजों की छपाई हलवा समारोह के साथ शुरू होती रही है और सभी कर्मचारी बजट के पेश होने के बाद ही बाहर आते रहे हैं.

Also Read: आम बजट में विशेषज्ञों और करदाताओं को छूट सीमा बढ़ाये जाने की उम्मीद
कैसा होगा बजट

इस बार का बजट महामारी से तबाह अर्थव्यवस्था को सहारा दे सकता है और आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान कर सकता है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पिछले महीने कहा था कि इस बार ऐसा बजट पेश किया जायेगा, जैसा अभी तक नहीं देखा गया. सीतारमण ने कहा था, ‘मुझे अपने सुझाव भेजिए, ताकि ऐसा बजट तैयार किया जा सके, जो आज तक नहीं हुआ. भारत के 100 साल में ऐसा बजट कभी पेश नहीं हुआ होगा. लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक कि मुझे आपके सुझाव नहीं मिलें.

उन्होंने कहा कि आप यह बतायें कि आप किन चुनौतियों से जूझें. इसके बिना यह मेरे लिए असंभव होगा कि महामारी के आलोक में तैयार हो रहे बजट को ऐसा बजट बना सकूं, जो पहले कभी नहीं देखा गया. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट संसद में एक फरवरी को पेश होने वाला है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का आठवां बजट होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह तीसरा पूर्ण बजट होगा.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Exit mobile version