Loading election data...

Budget 2022: लातेहार के व्यापारी, वकील व युवा ने बजट को सराहा, कहा- मोटा अनाज वर्ष घोषित करना सराहनीय पहल

jharkhand news: लातेहार के व्यवसायी संघ, वकील और युवा ने इस बजट का सराहा. कहा कि वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित करना केंद्र सरकार का सराहनीय पहल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 9:20 PM
an image

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये केंद्रीय बजट पर लातेहार के व्यवसायी संघ समेत अन्य ने इस बजट को संतुलित बताया. साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित करने को सराहनीय पहल बताया.

गजेंद्र प्रसाद ने संतुलित बजट कहा

व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय बजट संतुलित बजट है. अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा एक सराहनीय पहल है. इससे वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1.63 करोड़ किसानों से 1208 लाख मीट्रिक टन गेहूं और धान की खरीद का अनुमान है और इसके लिए किसानों को 2.37 लाख करोड़ रुपये MSP का किसानों के खाते में सीधा भुगतान किया जायेगा.

रिटर्न की गड़बड़ी होने पर मिलेगा सुधार का मौका : सुनील कुमार

अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि केंद्रीय बजट में अपडेटेड रिटर्न सिस्टम की घोषणा की है. इसमें कहा गया है कि अगर टैक्स रिटर्न में कोई गड़बड़ी हो गयी है, तो उसमें सुधार करने का मौका उन्हें मिलेगा. टैक्स पेयर दो साल के भीतर अपने रिटर्न की गड़बड़ी को सुधार सकेंगे. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट टैक्स को 18 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने की घोषणा की है.

Also Read: CM हेमंत सोरेन समेत सत्ता पक्ष के नेताओं ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक, विपक्ष ने जताया संतोष
डिजिटल इंडिया का सपना होगा साकार : सुशील कुमार अग्रवाल

व्यवसायी सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि वित्त मंत्री ने देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक देश के 75 जिलों में करने की घोषणा की है. इस घोषणा से डिजिटल इंडिया का सपना साकार होगा. उन्होंने कहा कि लेनदेन डिजिटल होने से व्यवसायियों को भी राहत मिलेगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा.

एक्सप्रेस-वे बढ़ने से यातायात सुविधाएं बढ़ेंगी : विशाल चंद्र साहु

युवा विशाल चंद्र साहु ने कहा कि वित्त मंत्री ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान लगी पाबंदियों से औपचारिक शिक्षा को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार स्कूली बच्चों को अनुपूरक शिक्षा मुहैया कराने की योजना पर काम कर रही है. यह सराहनीय है. बजट में एक्सप्रेस-वे के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति मास्टर प्लान को 2022-23 में अंतिम रूप देने की बात कही गयी है. इससे यातायात सुविधाएं बढ़ेंगी.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version