19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Budget: वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पेश किया 3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट

दो लाख युवा उद्यमियों को 5-5 लाख रुपये का कर्ज देने के लिए 350 करोड़ रुपये का कोष बनाया जाएगा. संकटग्रस्त चाय के बागानों और पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राहत की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, चाय के बागानों पर वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए कृषि आयकर माफ कर दिया जायेगा.

West Bengal Budget: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य (Chandrima Bhattacharya) ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में चाय बागानों पर कृषि आयकर को दो साल के लिए माफ करने और युवा उद्यमियों को ऋण सुविधा देने का प्रस्ताव रखा गया है. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जबकि उद्योग की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहेगी. भट्टाचार्य ने बजट भाषण पढ़ते हुए कहा, ‘मैं वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट में 3.39 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव करती हूं.’

युवा उद्यमियों के लिए 350 करोड़ रुपये का कोष बनेगा

उन्होंने कहा कि दो लाख युवा उद्यमियों को पांच-पांच लाख रुपये का कर्ज देने के लिए 350 करोड़ रुपये का कोष बनाया जाएगा. संकटग्रस्त चाय के बागानों और पंचायत चुनाव (West Bengal Panchayat Chunav 2023) से पहले ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राहत की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘चाय के बागानों पर वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए कृषि आयकर माफ कर दिया जायेगा. 3,000 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में 11,500 किलोमीटर सड़कें बनायी जायेंगी.’

Also Read: 7th Pay Commission: महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट, वित्त मंत्री ने 3 फीसदी डीए बढ़ाने का किया ऐलान

शिक्षकों और पेंशनभोगियों समेत सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त डीए

चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि इसके अलावा बजट में किसानों को सिंचाई के पानी की आपूर्ति पर शुल्क पूरी तरह माफ करने का प्रस्ताव है. मंत्री ने शिक्षकों और पेंशनभोगियों समेत राज्य के सरकारी कर्मियों के लिए अतिरिक्त तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आईटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और कृत्रिम मेधा क्षेत्रों ने अच्छा निवेश आकर्षित किया.

Also Read: West Bengal Budget: विधायक विकास निधि 60 लाख से बढ़कर हुई 70 लाख, सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें