Budget 2023: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना गया, पर्यटन में नया क्या जानें

Budget 2023: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए के लिए केंद्रीय बजट 2023 में नई घोषणाएं क्या की गई हैं. यहां पढ़ें प्रमुख बातें.

By Anita Tanvi | February 1, 2023 1:13 PM
an image

Budget 2023: संसद में अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई घाेषणाएं की. उन्होंने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना गया है, जहां सरकारी मदद दी जाएगी. इसके अलावा स्वदेश दर्शन स्कीम को बॉर्डर और गांव के टूरिज्म के लिए सेटअप किया जाएगा.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन पर काम किया जाएगा

वित्त मंत्री ने कहा कि देश के लिए घरेलू के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी बड़े आकर्षण हैं, क्योंकि पर्यटन में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विशेष रूप से युवाओं के लिए नौकरियों और उद्यमिता के लिए बड़े अवसर हैं और इस बात पर जोर दिया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन पर काम किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों को एकसाथ लाकर और निजी-सार्वजनिक भागीदारी के साथ पर्यटन को प्रोत्साहन मिशन मोड में किया जाएगा.

सुबह 11 बजे संसद में पेश किया गया केंद्रीय बजट

केंद्रीय बजट सुबह 11 बजे संसद में पेश किया गया. संसद में बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्तमंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और राष्ट्रपति ने बजट को मंजूरी दी थी. इसके बाद वित्तमंत्री सीतारमण संसद भवन पहुंचीं थीं. पीएम नरेंद्र मोदी भी संसद पहुंचे. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लाल साड़ी में लाल बही-खाते में बजट लेकर पहुंचीं.  कैबिनेट की बैठक के बाद संसद में बजट पेश किया गया. बता दें कि निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं बार बजट पेश कर रही हैं. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है.

Exit mobile version