Loading election data...

Budget 2023 Sports: बजट में खेल को मिल सकती है बड़ी सौगात, जानें कितना हो सकता है इजाफा

Budget 2023 Sports: खेल बजट में पिछले तीन साल में बढ़ोतरी होती आ रही है. भारत सरकार खेल और खिलाड़ियों के सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है. इस साल का खेल बजट खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है.

By Sanjeet Kumar | February 1, 2023 11:01 AM
an image

Budget 2023 Sports: संसद में आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. इस बजट को लेकर देश को काफी उम्मीदें हैं. वहीं खेल के लिए यह बजट खास हो सकता है. पिछले कुछ वर्षों में भारतीय खिलाड़ियों ने बड़े टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. सभी प्लेयर्स ने पूरी दुनिया में अपना परचम लहराया है. इसमें भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशि का अहम योगदान रहा है. सरकार ने पिछले साल खेल के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटित किया था. इसे देखते हुए इस साल भी खेल बजट में भी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है.

पिछले साल खेल बजट में जमकर हुई थी बढ़ोतरी

खेल बजट में पिछले तीन साल में बढ़ोतरी होती आ रही है. भारत सरकार खेल और खिलाड़ियों के सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है. पिछले तीन साल के खेल बजट की बात करें तो साल 2020-21 में 2826.92 करोड़ रुपये था. जबकी 2021-22 में इसमें 230.78 करोड़ रुपये की कटौती हुई थी और इस साल 2596.14 करोड़ रुपये का खेल बजट था. हालांकि बाद में इसे सुधार कर 2757.02 करोड़ रुपये का कर दिया गया. वहीं 2021 में भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था जिसे देखते हुए इसमें 305.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई. पिछले साल कुल खेल बजट 3062.60 का था.


इस साल भी खेल बजट में हो सकती है बढ़ोतरी

इस साल का खेल बजट खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है. इस साल एशियन गेम्स का आयोजन होना है. वहीं अगले साल पेरिस में होने वाले ओलिंपिक्स की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद की जरूरत है ऐसे में सरकार इस आम बजट में खेल पर विशेष ध्यान दे सकती है और खेल की लिए भारी बजट पेश कर सकती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स जारी है. ऐसे में खेल बजट में पिछली बार की तुलना में अधिक इजाफा किया जा सकता है.

Also Read: IND vs NZ 3rd T20 Playing XI: निर्णायक मुकाबले में आज होगी भारत-न्यूजीलैंड भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग XI

Exit mobile version