Budget 2023: नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से संसद में बजट 2023 पेश किया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को सदन में बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने इसे अमृत काल का पहला बजट बताकर पेश किया. बजट में अलग-अलग तरह की घोषणाएं की गयी. वहीं बजट को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है.
सीएम व डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया
बजट 2023 को लेकर बिहार में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. महागठबंधन के नेता जहां इसे नकार रहे हैं. वहीं भाजपा इस बजट को बेहतरीन बता रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब तक जो सूचनाएं मिली है उससे लगता है कि बजट में बिहार को कुछ नहीं मिला है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि एकबार फिर से बिहार को ठगा गया है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि 2023 भी आ गया लेकिन इनकी जुमलेबाजी की आदत नहीं गयी. BJP को 100% सांसद देने वाले बिहार को भाजपाइयों ने बजट में फिर ठगा.
2014 में केंद्र की भाजपा सरकार ने कहा कि:-
2022 में किसानों की आय दुगुनी करेंगे।
2022 में सबको आवास देंगे।
2022 तक 80 करोड़ लोगों को नौकरी-रोजगार देंगे
अब 2023 भी आ गया लेकिन इनकी जुमलेबाजी की आदत नहीं गयी।
BJP को 100% सांसद देने वाले बिहार को भाजपाइयों ने बजट में फिर ठगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 1, 2023
Also Read: बजट 2023: बिहार की मांगों के बीच रेलवे व एयरपोर्ट को लेकर बड़ा एलान, नरेंद्र मोदी सरकार यहां करेगी खर्च…
सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया
वहीं राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने ANI से कहा कि मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें. संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा. रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की. ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है.
मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें। संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा। रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की। ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है: RJD सांसद मनोज झा pic.twitter.com/R6b2NiENhO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष की नजर में बजट
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आत्मविश्वासी भारत की रूपरेखा को पेश करता बजट बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह आम बजट 2023-24 नये भारत के आशाओं को पंख देगा. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मध्यम वर्गीय परिवार और किसानों को फ़ायदा पहुंचाने वाला बजट बताया है.
माननीय वित्तमंत्री श्रीमती @nsitharaman जी के द्वारा पेश #AmritKaalBudget आदरणीय पीएम श्री @narendramodi जी के आत्मविश्वासी भारत की रूपरेखा को पेश करता है। इस बजट के लिए देश के हर वर्ग की कोटि-कोटि जनता की ओर से हार्दिक आभार!
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) February 1, 2023
सांसद प्रिंस राज की नजर में बजट
समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज ने इसे आम आदमी का बताया है. प्रिंस राज ने कहा कि आयकर में छूट की सीमा बढ़ाने की मांग काफी समय से की जा रही थी. इसे 7 लाख तक बढ़ाकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गयी है. बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा- आम बजट में बिहार को कुछ भी नहीं मिला. बिहार को एक बार फिर से ठगा गया है.
भारत@100 (अमृतकाल) के समृद्ध एवं विकसित भारत बनाने के लिए सकारात्मक आम बजट!
वंचितों को वरीयता देते हुए बुनियादी ढांचे और निवेश में विस्तार, क्षमता विस्तार, हरित विकास (कृषि), युवाओं को स्शक्त बनाने, वित्तीय क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन हेतु #सप्तृषिबजट #SaptrishiBudget pic.twitter.com/hXbLUwULTM— Prince Raj (@princerajpaswan) February 1, 2023
Posted By: Thakur Shaktilochan