15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2023: क्या है Section 80D? जिसकी मदद से मेडिक्लेम के साथ बचा सकते हैं टैक्स, यहां समझिए आसान भाषा में..

मेडिकल इमरजेंसी कभी भी आ सकती है, इसके लिए हमे हमेशा तैयार रहना चाहिए. हमारे पास मेडिक्लेम होना बहुत जरूरी है. इस बीमा से इलाज तो होता ही है, साथ ही टैक्स भी बचता है. प्रत्येक व्यक्ति 80डी के तहत किसी भी वर्ष में भुगतान किए गए चिकित्सा बीमा प्रीमियम के लिए अपनी कुल आय से कटौती का दावा कर सकता है.

Budget 2023: आजकल हॉस्पिटल तो रहे नहीं, अब आप किसी अस्पताल में जाओ, तो ऐसा लगेगा जैसे कि आप किसी फाइव स्टार होटल में आ गए हो. एकदम चकाचक..जब इलाज करवाओं, तो बहुत ज्यादा भी पैसा लगता है. इसलिए जरूरी हो गया है कि आप इसके लिए मेडिक्लेम लेकर रखें…हालांकि कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि मेडिक्लेम लेते हैं और बीमार नहीं पड़ते तो हमने जो पैसा भरा है, वो बर्बाद हो गया. उन्हें ये पता नहीं होता कि सेक्शन 80D की मदद से हम टैक्स बचा सकते हैं.

धारा 80डी क्या है?

आप लोग के मन में ये ख्याल आ रहा होगा, कि कैसे तो चलिये जानते हैं. जो कोई भी मेडिक्लेम के लिए प्रीमियम भरते है, उसपर आपको 25 हजार तक की सालाना छूट मिलेगी. अगर आपके माता-पिता है, तो 25 हजार और जोड़ लो. जिसका मतलब है 50 हजार. इसलिए मेडिक्लेम इशोरयेंस लेना बहुत जरूरी है, ताकि आपका इलाज का खर्चा आसानी से निकल जाए और साथ ही टैक्स में छूट भी मिल जाए. प्रत्येक व्यक्ति धारा 80डी के तहत किसी भी वर्ष में भुगतान किए गए चिकित्सा बीमा प्रीमियम के लिए अपनी कुल आय से कटौती का दावा कर सकता है. यह कटौती टॉप-अप हेल्थ प्लान और क्रिटिकल इलनेस प्लान के लिए भी उपलब्ध है.

धारा 80D के तहत उपलब्ध कटौती

  • एक व्यक्ति स्वयं, पति या पत्नी और आश्रित बच्चों के बीमा के लिए 25,000 रुपये तक की कटौती का दावा कर सकता है.

  • माता-पिता के बीमा के लिए अतिरिक्त/अलग कटौती 25,000 रुपये की सीमा तक उपलब्ध है, यदि वे 60 वर्ष से कम आयु के हैं, या 50,000 रुपये यदि आपके माता-पिता 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं.

  • यदि वरिष्ठ नागरिकों (स्वयं, जीवनसाथी, बच्चे, माता-पिता) किसी भी चिकित्सा बीमा के अंतर्गत नहीं आते हैं, तो आप 50,000 रुपये की उपरोक्त सीमा के तहत किए गए उक्त खर्चों के लिए कटौती का दावा कर सकते हैं.

  • यदि करदाता और माता-पिता दोनों की आयु 60 वर्ष से अधिक है, जिनके लिए चिकित्सा कवर लिया गया है, तो इस धारा के तहत प्राप्त की जा सकने वाली अधिकतम कटौती 1,00,000 रुपये है. यदि वरिष्ठ नागरिक (करदाता/परिवार और माता-पिता) पर किया गया चिकित्सा व्यय किसी भी स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर नहीं किया गया है, तो आप उक्त खर्च के लिए उक्त सीमा के भीतर कटौती का दावा कर सकते हैं.

Also Read: Budget 2023 Expectations: EV पर सब्सिडी बढ़े, पार्ट्स पर GST घटे, तो तेज दौड़ेगी ऑटो इंडस्ट्री
आसान भाषा में समझे सेक्शन 80D

सवाल: सौरफ की उम्र 45 साल है और उसके पिता की उम्र 75 साल है. सौरफ ने अपने और अपने पिता के लिए एक मेडिकल कवर लिया है, जिसके लिए वह क्रमशः 30,000 रुपये और 35,000 रुपये के बीमा प्रीमियम का भुगतान करता है. धारा 80डी के तहत कटौती के माध्यम से वह अधिकतम कितनी राशि का दावा कर सकता है?

जवाब: सौरफ अपनी पॉलिसी पर भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए 25,000 रुपये तक का दावा कर सकता है. अपने वरिष्ठ नागरिक पिता के लिए ली गई पॉलिसी के लिए रोहन 50,000 रुपये तक का दावा कर सकता है. दिए गए मामले में, कटौती की अनुमति 25,000 रुपये और 35,000 रुपये है. इसलिए, वह वर्ष के लिए कुल कटौती 60,000 रुपये का दावा कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें