20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2024: खेल मंत्रालय के बजट में बंपर इजाफा, पेरिस ओलिंपिक पर नजरें, जानें कितने करोड़ रुपये मिले

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक फरवरी दिन गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. इसमें खेल मंत्रालय के बजट में बड़ा इजाफा किया गया है. बजट में 3,442.32 करोड़ रुपये आवंटित किये गये, जिसमें पिछले साल की तुलना में 45.36 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया.

खेल मंत्रालय को गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये अंतरिम बजट में 3,442.32 करोड़ रुपये आवंटित किये गये, जिसमें पिछले साल की तुलना में 45.36 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया. पिछले बजट में खेल मंत्रालय को 3,396.96 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे. इस 2024-25 वित्तीय वर्ष के दौरान देश का मुख्य ध्यान पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेल पर लगा होगा. खेलो इंडिया को पिछले बजट में 20 करोड़ रुपये का इजाफा कर 900 करोड़ रुपये आवंटित किये गये.

Also Read: Budget 2024: अधिक यथार्थवादी दिख रहे हैं राजकोषीय आंकड़े, बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों ने दी यह राय

साई के बजट में भी हुआ है इजाफा

निर्मला सीतारमण के बजट में राष्ट्रीय शिविर आयोजित करने वाले खिलाड़ियों को बुनियादी ढांचा और उपकरण मुहैया कराने वाले और कोचों की नियुक्ति के अलावा अन्य काम करने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बजट में पिछले साल की तुलना में 26.83 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी. जिससे अब यह 795.77 करोड़ रुपये का होगा. राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के 2023-24 के 325 करोड़ रुपये बजट में इस दफा 15 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया.

डोपिंग एजेंसी नाडा को भी मिले ज्यादा पैसे

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) को इस अंतरिम बजट में 22.30 करोड़ रुपये आवंटित किये गये जो 2023-24 वित्तीय वर्ष में 21.73 करोड़ रुपये का था. राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला (एनडीटीएल) को पिछले बजट की तुलना में ढाई करोड़ रुपये ज्यादा 22 करोड़ रुपये आवंटित हुए. राष्ट्रीय खेल विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र के बजट को 10 करोड़ रुपये से घटाकर आठ करोड़ रुपये कर दिया गया जबकि राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के लिए पिछली बार के 83.21 करोड़ रुपये के बजट को बढ़ाकर 91.90 करोड़ रुपये कर दिया गया.

Also Read: Budget 2024: इनकम टैक्स में बड़े काम की है धारा 80C, क्या इसमें सरकार बढ़ा सकती है छूट की राशि

खिलाड़ियों का भत्ता घटा

खिलाड़ियों को मिलने वाले भत्ते के बजट में काफी घटोतरी की गयी जो 84 करोड़ रुपये से 39 करोड़ रुपये कर दिया गया. राष्ट्रीय खेल विकास कोष के बजट में भी कटौती की गयी जिसे 46 करोड़ रुपये से घटाकर 18 करोड़ रुपये कर दिया गया. पिछले बजट में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे जिसे अब 0.01 करोड़ रुपये कर दिया गया क्योंकि इस वर्ष इनका आयोजन नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें