15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में एमबीबीएस को मिलेगी और सीटें, जानिए शिक्षा क्षेत्र के लिए कैसे खास रहा बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. बजट में मेडिकल छात्रों के लिए भी एक बड़ी घोषणा की गई. अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाला अंतरिम बजट का विद्यार्थियों, बेरोजगार युवाओं और नौकरीपेशा युवाओं को बेसब्री से इंतजार था. आइये जानते हैं इस बजट में निर्मला सीतारमण ने शिक्षा क्षेत्र को लेकर क्या-क्या घोषणा की.नए इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों, रोजगारों, नौकरियों को लेकर क्या कुछ ऐलान किया आइये जानते हैं.

पेेश हुआ बजट

क्रेंद सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. बजट में मेडिकल छात्रों के लिए भी एक बड़ी घोषणा की गई. अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उच्च शिक्षा में महिला नामांकन 28 प्रतिशत बढ़ गया है और एसटीईएम पाठ्यक्रमों में 43 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि देश में और नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

एक समिति का गठन किया जाएगा जो जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने के बारे में सुझाव देगी. मेडिकल कॉलेज बढ़ने से देश में एमबीबीएस की सीटें बढ़ेंगी. मंत्री ने कहा कि सरकार मौजूदा अस्पताल बुनियादी ढांचे का उपयोग करके और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है. स्किल इंडिया ने 1.8 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया है, 54 लाख युवाओं को उन्नत और पुनः कुशल बनाया है और 3,000 नए आईटीआई स्थापित किए हैं. उनका लक्ष्य बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से हमारे लोगों की सेवा करना है.

Also Read: Budget Highlights: तीन रेल कॉरिडोर का ऐलान, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें निर्मला सीतारमण की 10 बड़ी घोषणा
सोमवार को पेश हो सकता है विधेयक

प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी से निपटने के लिए संसद में सोमवार को विधेयक पेश हो सकता है. सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं से सख्ती से निपटने के लिए अगले सप्ताह संसद में एक नया विधेयक पेश कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि विधेयक में इस अपराध के लिए अधिकतम 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान हो सकता है.

Also Read: Lakhpati Didi Yojana: लखपति दीदी योजना क्या है? जानें सरकार ने अंतरिम बजट में क्या किया प्रावधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें