Budget 2025: टॉप 50 टूरिस्ट साइट्स को डेवलप करने का काम करेगी सरकार, मुद्रा लोन के साथ होमस्टे को मिलेगा बढ़ावा
Budget 2025: भारत सरकार टॉप 50 टूरिस्ट साइट्स को डेवलप करने का काम करने जा रही है. ऐसा करने के पीछे उनका मकसद मुद्रा लोन और होमस्टे को बूस्ट करना है
Budget 2025: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार 1 फरवरी को बजट 2025 का ऐलान करते हुए बताया कि सरकार राज्यों के साथ मिलकर टॉप 50 टूरिस्ट जगहों को डेवलप करने का काम करेगी. केवल यहीं नहीं ठहरने के लिए घर जैसी जगहों के लिए मुद्रा लोन भी उपलब्ध कराएगी. देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिशों के तहत निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर के साथ पार्टनरशिप में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा और साथ ही सरकार उन जगहों पर खास ध्यान देगी जो भगवान बुद्ध से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं से या फिर उनके जीवन से जुड़ी अलग-अलग पहलुओं से जुडी हुई है. आगे बजट को पेश करते हुए फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि, पश्चिमी कोसी नहर के लिए फाइनेंशियल मदद प्रदान करेगी. ऐसा होने की वजह से बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50 हजार हेक्टेयर भूमि को फायदा होगा.
कैसा होगा यह बजट?
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने आम बजट को पेश करते हुए कहा कि यह बजट आम आदमी की खर्च करने की कैपेसिटी को बढ़ावा देने वाला होगा. आगे बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, बजट का मकसद देश की इकॉनमी की डेवलपमेंट रेट को बढ़ाना, प्राइवेट सेक्टर में इन्वेस्टमेंट रेट को बढ़ावा देना, घरेलू भावना को ऊपर लेकर जाना और मिडिल क्लास के खर्च करने की कैपेसिटी को बढ़ाना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.