Loading election data...

Budget for women 2021 : इस आम बजट से महिलाओं को है काफी उम्‍मीदें

Budget for women 2021 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट 2021 पेश करने जा रही हैं. केंद्र सरकार के इस आम बजट का काउंटडाउन शुरू हो गया. निर्मला सीतारमण स्‍वयं एक महिला है, ऐसे में माना जा रहा है कि इस बजट में महिलाओं की जरूरतों का खास खयाल रखा जाएगा और उनके लिए जरूर कुछ खास प्रावधान किए जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2021 6:59 AM
an image

Budget for women 2021 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट 2021-22 पेश करने जा रही हैं. केंद्र सरकार के इस आम बजट का काउंटडाउन शुरू हो गया. निर्मला सीतारमण स्‍वयं एक महिला है, ऐसे में माना जा रहा है कि इस बजट में महिलाओं की जरूरतों का खास खयाल रखा जाएगा और उनके लिए जरूर कुछ खास प्रावधान किए जाएंगे. गांव से लेकर शहरी महिलाओं को बजट से काफी उम्‍मीदें हैं. महिलाओं का मानना है कि सरकार ने महिलाओं के कई कदम उठाए हैं, लेकिन अभी काफी कुछ करना बाकी है.

महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है. कड़े कानून और जागरुकता के बावजूद महिलाओं के साथ घर के अंदर और बाहर उत्‍पीड़न की कई घटनाएं होती है. महिला सुरक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसे लेकर इस बजट में खास ध्यान दिए जाने की जरूरत है. इसके साथ ही महिला पुलिस बल को और बढ़ाया जा सकता है. बजट में इस मद में और आवंटन बढ़ाए जाने की उम्मीद की जा रही है. Budget 2021 LIVE Streaming in Hindi से जुड़ी हर अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

एक रिसर्च के मुताबिक, भारत में लगभग 48 फीसदी गैर-कामकाजी घरेलू महिलाएं कोई व्यापार शुरू करके आत्मनिर्भर होना चाहती हैं. लेकिन सामाजिक नियम कायदों और स्किल में कमी होने के कारण वो इस क्षेत्र में ज्यादा कुछ नहीं कर पाती हैं. सरकार महिलाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम (एसटीईपी) के लिए सहायता प्रदान करती है, लेकिन पिछले बजट इसे घटा दिया गया था. इसे बढ़ाया जा सकता है.

कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन की वजह से करीब 40 प्रतिशत महिला वर्कफोर्स की नौकरी गई थी. सर्विस सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी काफी ज्यादा होती है. सर्विस सेक्टर खुलेंगे तो फिर से महिलाओं को खुद का साबित करने का मौका मिलेगा. ऐसे में हो सकता है महिलाओं के एम्प्लॉयमेंट को बढ़ावा देने के लिए बजट में कुछ खास हो.

कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था संकट में आ चुकी है. इन्हीं सब कारणों से देश में महंगाई भी तेजी से बढ़ी है. न सिर्फ गैस सिलेंडर बल्कि रसोईघर में काम आने वाले अन्य सामानों के भी भाव आसमान छू रहे हैं. ऐसे में लोगों को उम्‍मीदें हैं कि रसाई गैस के दामों में कमी आएगी. ऐसे में महिलाओं को सरकार के बजट से उम्‍मीद है. रसोई गैस और अन्‍य सामानों के दाम घटने से, पहले से महामारी की मार झेल रहे लोगों को कुछ राहत मिलेगी.

Exit mobile version