West Bengal News: पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Legislative Assembly) में बजट सत्र बुधवार (आठ फरवरी, 2023) से शुरू होगा. राज्य सरकार की ओर से 15 फरवरी को बजट पेश किये जाने की संभावना है. इस संबंध में तृणमूल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा कि बजट सत्र आठ फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और यह दो सत्र सप्ताह तक चलने की संभावना है. वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य 15 फरवरी को बजट पेश कर सकती हैं. राज्यपाल सीवी आनंद बोस का विधानसभा में यह पहला संबोधन होगा.
सदन के कामकाज को लेकर होगी चर्चा
तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, राज्य को फंड जारी नहीं करने के आरोपों को लेकर केंद्र के खिलाफ विरोध जताने वाली पार्टी बजट सत्र के दौरान एक प्रस्ताव लाने की योजना बना रही है, जिसमें केंद्र सरकार पर उसे वंचित करने और राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया गया है. हालांकि, इस पर कुछ भी तय नहीं किया गया है. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन के कामकाज पर भी चर्चा की जाएगी.
विधायकों के लिए आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर
पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. इससे पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने विधानसभा के प्लेटिनम जुबली भवन में विधायकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत में भाजपा विधायकों में खेमे में शामिल होने को लेकर असमंजस देखा गया. आखिरकार वे प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. बताया गया है कि विधानसभा के बजट सत्र से पहले विधायकों को विधानसभा के मानदंडों और कार्यों से परिचित कराने के लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के विधायकों को आमंत्रित किया गया था. 2021 में पहली बार चुने गए नये सदस्यों को विशेष रूप से आने को कहा गया था, बावजूद इसके इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उपस्थिति दर नगण्य थी.
छह भाजपा विधायक प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे
तृणमूल और भाजपा में, जहां 150 से अधिक नये विधायक हैं, वहीं इस एक दिवसीय शिविर में लगभग 50 से कुछ अधिक विधायक ही शामिल हुए. भले ही भाजपा विधायकों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन इस बात को लेकर काफी अनिश्चितता थी कि वे प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे या नहीं. बाद में भाजपा के मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा भाजपा के कुछ विधायकों के साथ प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे, उनके साथ भाजपा विधायक अशोक लाहिड़ी, विश्वनाथ कारक सहित छह भाजपा विधायक शामिल हुए.
जिसने बहिष्कार की बात की, वो गलत है : बीजेपी मुख्यम सचेतक
बैठक के संबंध में भाजपा के मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा से शिविर में हिस्सा लेने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर किसी ने बहिष्कार की बात की थी तो वह गलत है. ऐसा कुछ नहीं था. हमने शिविर में भाग लिया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय या राज्य के वरिष्ठ मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय का भाषण सुना. उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप जितने ज्यादा हों, उतना अच्छा है. मैंने पहले ही अपने पार्टी के विधायकों के लिए इस तरह के शिविर अलग से आयोजित किए हैं.