बड़गड़ (गढ़वा ), घनश्याम सोनी : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को राज्य के अति नक्सल प्रभावित गढ़वा जिला अंतर्गत बड़गड़ प्रखंड के बूढ़ा पहाड़ पहुंचकर वहां 100 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रकार के योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. मुख्यमंत्री शुक्रवार की दोपहर हेलीकॉप्टर से गढ़वा स्थित बड़गड़ की टेहरी पंचायत अंतर्गत बूढ़ा पहाड़ पर स्थापित सुरक्षा बलों के कैंप पहुंचे थे. उनके साथ राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित राज्य एवं जिला के आला अधिकारी भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने बूढ़ा पहाड़ पर विकास की लंबी लकीर खीचने के उद्देश्य से बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट योजना की नींव रखी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भेंटकर उनकी समस्याओं भी सुनी. उन्होंने बूढ़ा पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों के दरवाजे तक सभी तरह के सरकारी लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से नक्सलग्रस्त क्षेत्र में अब विकास की गंगा बहेगी. छह माह के अंदर यहां के लोगों के लिए सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी. कुछ लोगों ने इस क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर रखी थी. अब विकास की लंबी लकीर खिंची जायगी. योजना के संबंध में लोगों को बताया कि बीपीडीपी योजना के तहत बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के गढ़वा जिले की टेहड़ी पंचायत एवं लातेहार जिले की अक्सी पंचायत को वृहत पैमाने पर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारकर विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम के तहत गढ़वा और लातेहार जिले के 22 गांवों के लिए 100 करोड़ से अधिक राशि की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लोकार्पण किया.
इसके पूर्व हेलिकॉप्टर के द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन के पश्चात हेलिपैड के समीप उन्हें जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जेएसएलपीएस की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से नृत्य करते एवं स्वागत गान गाते मुख्यमंत्री को मंच तक पहुंचाया गया. मंचासीन अथितियों का स्वागत एवं सम्मान जिला प्रशासन के द्वारा बड़गड़ के धरती से उपजे वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर की प्रतिमा स्वरूप मोमेंटो देकर जिले के उपायुक्त रमेश घोलप ने सम्मानित की. उन्होनें कहा कि आज तो मै हेलीकॉप्टर से आया हूं. लेकिन अगली बार सड़क विहिन बूढ़ा पहाड़ पर सड़क का निर्माण करा कर सड़क मार्ग से आऊंगा. इस क्षेत्र के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी. बूढ़ा पहाड़ को उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा की बूढ़ा पहाड़ को अब विकसित कर जवान पहाड़ बनाया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंच पर उपस्थित पीएचडी मंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के सभी घरों तक पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी देने की बात कहीं.
Also Read: झारखंड के बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों का कैसे हुआ सफाया? DGP ने बतायी पूरी कहानी, पढ़ेंमुख्यमंत्री ने बूढ़ा पहाड़ के आस पास रहने वाले ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर एक साथ भोजन किया. इस दौरान श्री सोरेन ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए व उन्हें हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया. भोजन करने के पश्चात उन्होंने ग्रामीणों के भीड़ में जाकर बच्चों को टॉफियां भी बांटी.
गढ़वा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ पर मुख्यमंत्री के आगमन एवं आयोजित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई थी. पूर्व में यह स्थल नक्सलियों का सेफ जोन हुआ करता था. यहां माओवादी के बड़े-बड़े नेताओं का जमावड़ा हुआ करता था. लेकिन लंबे समय तक राज्य की पुलिस प्रशासन एवं केंद्रीय सुरक्षाबलों के कड़ी मशक्कत के बाद विभिन्न प्रकार के चलाए गए नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत आज बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों से मुक्त हो चुका है. जहां पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री का आगमन हुआ है. मुख्यमंत्री के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों को रास्ता नहीं होने के कारण कड़ी मेहनत के बाद लगभग तीन किलोमीटर सीधी चढ़ाई चढ़ने वाले पहाड़ पर पैदल जाना पड़ा. पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर काफी तैयारियां की गई थी. प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम स्थल के घेरे से बाहर लोगों को जाने पर मनाही पोस्टर लगाकर की गई थी. पोस्टर में लिखा गया था कि कटीले तारों के घेरा के बाहर ना जाएं वहां आईडी बम प्लांट किए गए हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री के आगमन पर आयोजित बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन गढ़वा डीडीसी के द्वारा किया गया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन उपायुक्त रमेश घोलप के द्वारा की गई. कार्यक्रम में डीजीपी नीरज कुमार ने भी संबोधित किया. उन्होंने नक्सल अभियान की चर्चा करते हुये वर्तमान में विकास के विषय में प्रकाश डाला. इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव, गढ़वा पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार झा, सीआरपीएफ के कमांडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह. अभियान एसपी विवेकानंद, रंका अनुमंडल पदाधिकारी राम नारायण सिंह. बड़गड़ बीडीओ विपिन कुमार भारती, अंचल पदाधिकारी मदन महली, थाना प्रभारी दीपक राणा सहित अन्य पदाधिकारी एवं जिला एवं प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे.
Also Read: Jharkhand News: बोकारो के झुमरा पहाड़ के युवा किसान क्षेत्र में ला रहे हरियाली, जानें कैसे