Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन कर लें गणेश जी के उपाय, होगी धन प्राप्ति और बढ़ेगी सुख-समृद्धि
Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन कुछ उपाय कर सकते हैं, जिनको करने से विघ्नहर्ता श्री गणेश जी प्रसन्न होंगे और आपकी कुंडली का बुध दोष या किसी भी कार्य में आ रही विघ्न-बाधा भी दूर हो जाएगी. आइए जानते हैं बुधवार के उपायों के बारे में
Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन भगवान गणेश जी का विधि-विधान से पूजन किया जाता है और मान्यता है कि यदि गणेश जी प्रसन्न हो जाएं तो जातक पर विशेष कृपा बरसाते हैं. बुधवार के दिन कुछ उपाय कर सकते हैं, जिनको करने से विघ्नहर्ता श्री गणेश जी प्रसन्न होंगे और आपकी कुंडली का बुध दोष या किसी भी कार्य में आ रही विघ्न-बाधा भी दूर हो जाएगी. आइए जानते हैं बुधवार के उपायों के बारे में
गणेश जी की पूजा दूर्वा से करें
आज का दिन गणेश जी का है. ऐसे में सबसे आसान उपाय है कि गणेश जी की पूजा दूर्वा से करें. फिर उनको मोदक का भोग लगाएं. मोदक और दूर्वा दोनों ही गणेश जी को बहुत प्रिय है. पूजा में ये दो वस्तुएं ग्रहण करने से वे बेहद प्रसन्न होते हैं. उनकी कृपा से व्यक्ति के कार्य सफल होते हैं. धन-दौलत में वृद्धि होती है और बिजनेस भी बढ़ता है.
दिन गाय को हरा चारा खिलाना है शुभ
बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना भी काफी शुभ और लाभकारी माना जाता है. इसलिए कोशिश करें इस दिन गाय को हरा चारा जरूर खिलाएं.
दिन भोजन के रूप में मूंग की दाल का करें प्रयोग
बुधवार के दिन भोजन के रूप में मूंग की दाल की पंजीरी या हलवा का भोग लगाकर उसके प्रसाद के तौर पर वितरित किया जाता है. इसके बाद शाम को व्रती स्वंय यह प्रसाद लेकर व्रत खोलता है.
मां दुर्गा की करें आराधना
यदि कोई व्यक्ति बुध दोष से पीड़ित है तो उसे मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए. रोजाना ‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’मंत्र का 5, 7, 11, 21 या 108 बार करने से बुध दोष समाप्त होता है.
गाय को हरी घास खिलाना होगा लाभकारी
जीवन में आ रही परेशानियों से निजात पाने के लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलानी चाहिए.घर में आर्थिक उन्नति होगी एवं सदैव देवी-देवताओं की कृपा आप पर बनी रहेगी.
मानसिक शांति के लिए करें ये उपाय
मानसिक शांति के लिए बुधवार को गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने चाहिए. इससे तनाव और मानिसक कष्ट दूर होता है. साथ ही ये उपाय बुद्धि तेज भी करता है.