मुरादाबादः बकरीद में कुर्बानी के लिए ट्रक से लाया गया भैंसा, भीड़ देख हुआ बेकाबू, कई लोग घायल
यूपी के मुरादाबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुर्बानी के लिए बाहर से लाए गए भैंसे जमकर उत्पात मचाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कई लोग घायल हो जाते हैं.
मुरादाबादः उत्तर प्रदेश में बकरीद का त्योहार 28 जून दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. सुरक्षा को देखते हुए प्रदेशभर में पुलिस पूरी तरह से तैयार है. संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. इसी कड़ी में यूपी के मुरादाबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में बकरीद में कुर्बानी के लिए बाहर से लाए गए भैंसे जमकर उत्पात मचाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भैंस को ट्रक से बाहर निकाला जाता है. मौके पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है. इस दौरान भैंस ट्रक खुलते ही छलांग मारते हुए भीड़ की ओर भागता है. इस दौरान कई लोग घायल हो जाते हैं.
ट्रक खुलते ही भीड़ की ओर भागा भैंसा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए लाया गया भैसा को ट्रक से बाहर किया गया. इस दौरान ट्रक खुलते ही वह भीड़ की ओर भागा. मौके पर मौजूद लोग भैंसा को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागते रहे. हालांकि इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भैंसे को आखिरकार पकड़ लिया गया.
#moradabad #buffalovideo pic.twitter.com/UmSWOpP8n2
— Shaweta Pandey (@Shaweta26522782) June 28, 2023
बकरीद के दिन प्रदेश में ड्रोन से होगी निगरानी
आपको बताते चलें कि यूपी में 29 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. पूरे प्रदेश में पुलिस सुरक्षा को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. हालांकि DCP सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने मीडिया से बताया कि लखनऊ में भी पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ 94 ईदगाह और 1210 मस्जिद हैं. इसके लिए पुलिस अधिकारियों सहित PAC के 12 कंपनियों को तैनात किया गया है. ईदगाहों पर सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी.