Kanpur Violence: कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद दुकान बंद कराने को लेकर दो समुदायों के बीच में हुई हिंसा मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं इस क्राउड फंडिंग करने वाले बिल्डर हाजी वसी पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. बता दे कि बिल्डर हाजी वसी ने नियमों को ताक पर रखकर दर्जनों इमारतों को खड़ा किया है जिसमे 7 इमारतों को अब प्रशासन ध्वस्त करेगा.
बता दें कि बिल्डर हाजी वसी ने बेकनगंज, चमनगंज ,अनवरगंज और जाजमऊ में दर्जनों इमारतों को बनवाया है. केडीए हाजी वसी की मानक विहीन इमारतों को चिन्हित कर रहा है. केडीए की ओर से हाजी वसी की 7 इमारतों को चिन्हित कर लिया गया है, जो मानकों को ताक पर रखकर बनाई गई है. वहीं अब केडीए हाजी वसी 7 इमारत जो अवैध रूप से बनी है उनको ध्वस्त करने की तैयारियों में जुटा है.
Also Read: Kanpur Double Murder: मृतक दंपति की बेटी के दूसरे प्रेमी पर शिकंजा, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
बता दें कि बिल्डर हाजी वसी ने हलीम कॉलेज की 20 हजार मीटर जमीन कब्जा किया था. वही कब्जे की जमीन पर अवैध इमारत, दुकान बनाकर बेच डाली थी. हलीम कॉलेज के संचालक हबीब में कब्जे को लेकर थाने और केडीए में शिकायत की थी. वहीं 2 दिन पूर्व एक गुमनाम पत्र कमिश्नर के पास पहुंचा. जिससे कब्जे की जानकारी हुई. पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए केडीए अधिकारी से संपर्क किया.केडीए की जांच में अवैध इमारतों के बारे में जानकारी हुई .अब केडीए अवैध निर्माण अभियान के तहत हाजी वसी की इमारतों को ध्वस्त करेगा.