Loading election data...

बुलंदशहर: खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, तीन सगे भाई सहित चार घायल, पिता-पुत्र गिरफ्तार

बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के तहत सिरौरा गांव में एक खेत है, जिसकी मेड़ को लेकर दो पक्षों में शनिवार को विवाद हुआ था. कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. गोली चलाने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

By Sanjay Singh | February 26, 2023 8:58 AM
an image

प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. थाना क्षेत्र के सिरौरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने फायरिंग की, जिसमें चार लोग घायल हो गए. वारदात की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

खेत की मेढ़ को लेकर हुआ विवाद

बुलंदशहर जनपद के थाना अनूपशहर के तहत सिरौरा गांव में एक खेत है, जिसकी मेड़ को लेकर दो पक्षों में शनिवार को विवाद हुआ था. कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने रविवार को बताया कि इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई और फिर गोली चलने की भी जानकारी मिली थी.

गोली चलाने वाला पिता-पुत्र गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इस विवाद में चार लोग घायल हुए हैं. उन सभी को इलाज के लिए अभी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों अनिल, गुड्डू व मोनू पैर में गोली लगने से घायल हो गए. इस दौरान बीच-बचाव करने आए गांव निवासी युवक बब्बन को भी कंधे में गोली लगी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: UP Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, होली के पहले यूपी में यहां बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल..
घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी असलहा बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से एक इस घटना में इस्तेमाल किया गया लाइसेंसी असलहा बरामद कर लिया गया है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

Exit mobile version