Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की प्रवर्तन टीम ने बदायूं रोड पर अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. टीम ने बरेली-बदायूं रोड स्थित नवजीवन ग्रुप हाउसिंग के पीछे अवैध निर्माण को बुल्डोजर से ध्वस्त किया. बताया जाता है कि आरोपियों ने बिना अनुमति करीब आठ हजार वर्ग मीटर में अवैध निर्माण करा रखा था.
बरेली शहर में बीडीए अवैध कालोनियों, और निर्माण के खिलाफ अभियान चला रहा है. बीडीए की टीम ने बरेली-बदायूं रोड पर अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. टीम ने बताया कि शलभ सक्सेना, सत्येन्द्र सक्सेना समेत अन्य लोग बदायूं रोड स्थित नवजीवन ग्रुप हाउसिंग के पीछे बिना अनुमति लगभग आठ हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सीसी रोड, पक्की नाली, विद्युत पोल, भूखण्डों आदि कार्य करा रहे थे.
इस अवैध कालोनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, अवर अभियन्ता रमन कुमार अग्रवाल, सुनील गुप्ता, एसके सिंह प्रवर्तन टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच करने पर पता चला कि बिना अनुमति निर्माण कार्य कराया गया है.
टीम ने बुल्डोजर चलवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही टीम ने अवैध निर्माण करने वालों को दी चेतावनी दी. उन्होंने लोगों को जागरूक किया. प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि किसी भी प्रकार की संपत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख मांगकर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही संपत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है. बताया कि अवैध रूप से निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली