24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोडरमा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर चला बुलडोजर, प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप

कोडरमा शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सोमवार को पुलिस प्रशासन का बुलडोजर चला. शहर की स्थिति में सुधार लाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. होटल रामेश्वरम को एसी चेंबर हटाने का निर्देश दिया. इस पर मालिक ने 24 घंटे का समय लिया.

Jharkhand News: कोडरमा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सोमवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान का दूसरा चरण अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में चलाया गया. दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक कोडरमा स्टेशन के मुख्य द्वार स्टेशन रोड से लेकर पूर्णिमा टॉकीज और हरियाणा हैंडलूम से लेकर विश्वनाथ मोदी चौक तक व्यापक रूप से अभियान चला. इस दौरान सबसे पहले टीम ने जेसीबी से कोडरमा स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप उस्मान भाई लच्छा सेवई दुकान के संचालक द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर अवैध रूप से कब्जा कर पटाखा बेचने वाले जगह को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. यहां से भक्त प्रहलाद चौक के समीप सड़क का अतिक्रमण कर संचालित एक पान की दुकान को भी ध्वस्त किया गया.

शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर चला बुलडोजर

वहीं, स्टेशन रोड से लेकर पूर्णिमा टॉकीज तक सड़क के किनारे प्रतिष्ठानों द्वारा निकाले गए शेड को जेसीबी के जरिए तोड़ा गया. पूर्णिमा टॉकीज के समीप मुख्य सड़क का अतिक्रमण कर वर्षों से संचालित कई झोपड़ीनुमा होटल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. इसके बाद टीम कन्हैया मिष्ठान के बगल में लगने वाले अस्थाई कपड़े, जूता, चप्पल आदि की दुकानों को ध्वस्त करते हुए होटल रामेश्वरम पहुंची. यहां होटल के बाहर लगे एसी चैंबर को तोड़ने का प्रयास किया गया. इस पर होटल के मालिक ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर 24 घंटे के अंदर खुद जगह को अतिक्रमण मुक्त कर लेने का भरोसा दिलाया. इस पर एसडीओ ने होटल संचालक को 24 घंटे का समय दिया.

अभियान के दौरान जुर्माना भी वसूला

वहीं, होटल के बाहर फास्ट फूड के स्टॉल को लगाने से भी मना किया. इसके बाद ब्लॉक रोड के सामने कई दुकानों और गली के बाहर लगे बोर्ड को जेसीबी के जरिए तोड़ा गया. अभियान के दौरान टीम ने सात हजार पांच सौ रुपये जुर्माना भी वसूला. अभियान के एसडीओ के अलावा नगर प्रशासक विनीत कुमार, सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय, सतीश कुमार, नगर परिषद के कर्मी मिल्टन टंडन एवं बलराम राणा आदि शामिल थे.

Also Read: गुमला की कोयल नदी में फंसे 2 युवक, ग्रामीणों ने जान हथेली पर रखकर रस्सी के सहारे बचायी जान, देखें VIDEO

दुकानदार ने किया विरोध तो एसडीओ ने लगाया पांच हजार का जुर्माना

कार्रवाई के दौरान टीम ओवरब्रिज के किनारे हरियाणा हैंडलूम के पास पहुंची, तो यहां दुकान के बाहर सड़क का अतिक्रमण कर तकिया, गद्दा बेचने पर कई तकिया और गद्दों को जब्त किया गया. वहीं, सड़क के किनारे टोकरी बेच रही महिलाओं की दर्जनों टोकरी और झाड़ू भी जब्त किए गए. इस दौरान हरियाणा हैंडलूम के मालिक पर नगर प्रशासक ने 500 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश कर्मियों को दिया. इस पर दुकानदार ने सामान जब्त होने के बाद जुर्माना देने से इंकार कर दिया और कर्मियों से बहस करने लगे़ इस पर एसडीओ ने दुकान के कागजातों की जांच के उपरांत पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए राशि की वसूली की. यहां के बाद टीम विश्वनाथ मोदी चौक के समीप पहुंची जहां पहले से खड़े कई ठेलो पर प्रशासन का बुलडोजर चला़ ओवरब्रिज के नीचे लगे कई ठेले को टीम ने जब्त करके ट्रैक्टर के माध्यम से नगर पर्षद कार्यालय पहुंचाया.

आनंद विहार मार्केट की सीढ़ी तोड़ने पहुंची टीम, मालिक ने दिखाया हाईकोर्ट का स्टे ऑर्डर

टीम आनंद विहार मार्केट के समीप पहुंची. यहां सड़क के किनारे नाली के ऊपर बने सीढ़ी को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई. हालांकि, इसी दौरान मार्केट के मालिक हाईकोर्ट के स्टे आर्डर का पेपर लेकर एसडीओ के पास पहुंचे. एसडीओ ने आर्डर शीट की फोटो कॉफी देखने के बाद ऑनलाइन पोर्टल पर इसका सत्यापन किया. इसके बाद एसडीओ ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा मार्केट के नक्शा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के उपरांत मार्केट में किसी प्रकार की तोड़फोड़ करने पर रोक लगाई है, लेकिन मार्केट मालिक द्वारा सड़क का अतिक्रमण किया गया है जो गलत है. हालांकि, इस दौरान मार्केट के मालिक द्वारा काफी मिन्नत करने पर एसडीओ ने अन्य कागज प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. आनंद विहार मार्केट के बाद टीम एक बार फिर स्टेशन रोड पहुंची और बचे हुए कुछ दुकानदारों के शेड को तोड़ा. एसडीओ ने कहा कि फिलहाल शहर को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है. शहर में अतिक्रमण मुक्त हुए स्थान को वेंडिंग और नो वेंडिंग जोन के रूप में चिन्हित किया जाएगा़ नो वेंडिंग जोन वाले स्थान में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी़ इन दोनों स्थानों को बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से घेरा जाएगा, ताकि निर्धारित क्षेत्र के बाहर ठेला लगाकर लोग व्यापार नहीं करेंगे और शहर को अतिक्रमण मुक्त रखेंगे.

कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों को खदेड़ते दिखे एसडीओ

अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान बिग बाजार के समीप होटल वृंदावन के बाहर लगे शेड को जेसीबी के द्वारा तोड़ने पर होटल के मालिकों के द्वारा प्रशासन पर कार्रवाई के दौरान दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया. इस दौरान लोगों का कहना था कि शहर के बड़े मार्केट कॉम्प्लेक्स जिन्होंने सड़क का अतिक्रमण किया है उन पर प्रशासन का बुलडोजर नहीं चल रहा है, जबकि छोटे व्यापारियों के दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है. इस दौरान एक व्यक्ति के द्वारा अधिक हंगामा करने पर एसडीओ ने पुलिसकर्मियों को उसे पकड़ कर थाने ले जाने जाने के निर्देश दिए़ इसके बाद वह व्यक्ति भागने लगा, तो उसके पीछे एसडीओ भी उसे पकड़ने के लिए करीब 50 मीटर तक दौड़ पड़े. हालांकि, इस दौरान वह व्यक्ति तेज गति से फरार हो गया. इधर, अभियान के दौरान झंडा चौक, स्टेशन रोड, ओवरब्रिज के किनारे सड़क पर लगे दोपहिया वाहनों में व्हील लॉक लगाकर नगर पर्षद ने वाहन मालिकों से कुल 25 सौ रुपये का जुर्माना वसूला. अभियान के दौरान प्रशासन के द्वारा एहतियात के तौर पर झंड़ा चौक के समीप दमकल वाहन को स्टैंडबाई मोड पर रखा गया था.

Also Read: हजारीबाग : बदलाव संकल्प महासभा में जयराम महतो ने भरी हुंकार, कहा- जब-जब छात्र बोला है राज्य का सिंहासन डोला है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें