25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो ने युवक को राैंदा, समय से एम्बुलेंस- पुलिस नहीं पहुंची, ग्रामीणों ने तीन घंटे ठप रखा एक्सप्रेस वे

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे को 3 घंटे ठप रखा. दरअसल बोलेरो गाड़ी ने आर्मी की परीक्षा देकर लौट रहे 21 वर्षीय़ युवक को रौंद दिया था.

अलीगढ़ : सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे को 3 घंटे ठप रखा. दरअसल बोलेरो गाड़ी ने आर्मी की परीक्षा देकर लौट रहे 21 वर्षीय़ युवक को रौंद दिया था. युवक की मौके पर मौत हो गई. परिजनों को पता चला तो वह यमुना एक्सप्रेस वे पर ग्रामीणों के साथ पहुंच गए और जाम लगा दिया. तीन घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे. बताया जा रहा है कि 112 नंबर को सूचना देने के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. जाम के कारण आगरा से नोएडा आने – जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक्सीडेंट थाना टप्पल के घंघौली गांव के पास हुआ था.

3 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, फंसे रहे  हजारों लोग

थाना टप्पल क्षेत्र के घंघौली के रहने वाले कन्हैया लाल के पांच बेटे और दो बेटियां है. एक भाई और एक बहन की शादी हो चुकी है. कन्हैया लाल टप्पल इलाके में साइकिल की दुकान चलाते हैं. उनका तीसरे नंबर का बेटा 21 साल का रामवीर आगरा में आर्मी का टेस्ट देकर लौट रहा था. रामवीर यमुना एक्सप्रेस वे से अपने गांव घंघौली की तरफ जाने वाले रोड पर मुड़ रहे था. तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो गाड़ी ने रामवीर को रौंद दिया. जिससे रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई. 112 नंबर पर सूचना दी गई, लेकिन 3 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. रामवीर की मौत की सूचना के बाद घंघौली गांव के लोगों ने यमुना एक्सप्रेस को जाम कर दिया. एक्सप्रेस वे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

सेना की परीक्षा देकर लौट रहा था युवक

मृतक के परिजन सोनू चौधरी ने बताया कि रामवीर आगरा से आर्मी का टेस्ट देकर लौट रहा था. यमुना एक्सप्रेस वे पर रेलिंग के सहारे गांव की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ मुड़ रहा था. तभी तेज गति से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. रामवीर बाइक से गिरकर रोड पर तड़पने लगा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है कि इस दौरान भारी बारिश हो रही थी. जिसके चलते पुलिस प्रशासन तीन घंटे बाद पहुंचा. इससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया. वही, देरी से पहुंचे पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. मौके से बोलेरो गाड़ी चालक ले कर फरार हो गया. घटना में पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें