29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में दबंगों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पीटा, जमकर हुआ हंगामा, जानें मामला

अलीगढ़ एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद उत्तम ने बताया कि रात में कुछ संदिग्ध गाड़ियां कंट्रोल रूम पर खड़ी थी. उसकी चेकिंग के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर को बुलाया गया. गाड़ी की चेकिंग के दौरान एक बाइक रोड से जा रही थी, जो पेट्रोल खत्म होने के कारण बंद हो गई. उसके खिलाफ ट्रैफिक इंस्पेक्टर कार्रवाई कर रहे थे.

Aligarh News: अलीगढ़ में देर रात चेकिंग के दौरान दबंग लड़कों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर से मारपीट कर दी. लड़कों ने इंस्पेक्टर पर नशे में होने का आरोप लगाया. वहीं इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, शराब नहीं पीने की पुष्टि हुई. वहीं ट्रैफिक एसपी मुकेश चंद्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि 50-60 लड़कों ने मारपीट की घटना को लेकर जीटी रोड पर लड़कों ने उत्पात मचाया. पुलिस के रोकने के बाद भी दबंग लड़के मारपीट करते रहे. घटना एसपी सिटी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर हुई है, हालांकि ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ मारपीट किए जाने को लेकर वीडियो भी वायरल हो रहा है. एसपी ट्रैफिक ने कहा है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसी आधार पर जांच की जाएगी.

चेकिंग के दौरान हुआ विवाद

अलीगढ़ में ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस PRO की तरफ से निर्देश मिला था कि एक गाड़ी संदिग्ध है, जिसे चेक करने का निर्देश दिया गया था. जब उस गाड़ी को चेक करने के लिए गया, वहीं एक मोडिफाइड बुलेट जिससे तेज आवाज आ रही थी. जब उसे चेक किया और उसे रोका तो तथाकथित पार्टी के लोग आ गए और उन्होंने मेरे साथ मारपीट की, बदतमीजी की. इस दौरान थाना प्रभारी बन्ना देवी और क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे. उनके सामने भी मेरे साथ बदतमीजी की गई और कपड़े फाड़ते हुए मारपीट की गई. ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश ने बताया कि मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए गए कि मैं शराब पिए हुए हूं और मुझे बदनाम किया जा रहा है.

Also Read: UP News: बस्ती में देवी प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंका-पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे, छह गिरफ्तार, पीएसी तैनात
पुलिस के सामने हुई मारपीट

पुलिस अधिकारियों के सामने मेरे साथ मारपीट की गई. कमलेश ने बताया कि मैनें आज तक शराब की एक बूंद भी अपनी जुबान पर नहीं रखी. मौके पर अलीगढ़ पुलिस दबंग लड़कों को रोकने में नाकाम रही. कमलेश ने बताया कि मैं सरकारी काम कर रहा था. इस दौरान मेरे साथ मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक भाजपा से जुड़े हैं.

पुलिस कार्रवाई में जुटी

अलीगढ़ एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद उत्तम ने बताया कि रात में कुछ संदिग्ध गाड़ियां कंट्रोल रूम पर खड़ी थी. उसकी चेकिंग के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर को बुलाया गया. गाड़ी की चेकिंग के दौरान एक बाइक रोड से जा रही थी, जो पेट्रोल खत्म होने के कारण बंद हो गई. उसके खिलाफ ट्रैफिक इंस्पेक्टर कार्रवाई कर रहे थे और बाइक को सीज कर रहे थे. वहीं लड़कों द्वारा आरोप लगाया गया कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बदतमीजी की है. इस संबंध में आरोप – प्रत्यारोप लगाए गए है. इस संबंध में जांच कर रहे हैं. प्रकरण की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें