Crime News: बरेली में दबंगों ने युवक को स्कूटी से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

दबंगों ने पहले युवक को बीच चौराहे पर स्कूटी से बांधा है. इसके बाद तीनों युवक उसको खींचते हुए लेकर जा रहे हैं. उसको करीब एक किलोमीटर तक रोड पर खींचा गया.

By Amit Yadav | July 28, 2023 4:13 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. स्कूटी पर सवार तीन दबंग एक युवक को स्कूटी से बांधकर खींचते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्कूटी से युवक को करीब एक किलोमीटर तक बांधकर घसीटा गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप

वायरल वीडियो शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर होली चौराहे के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में स्कूटी सवार तीन युवक एक युवक को रस्सी से बांध कर खींच रहे हैं. बताया जाता है कि यह वीडियो रोड पर स्थित एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. इसके बाद वायरल होने की बात सामने आ रही है. वायरल वीडियो में 25 जुलाई और शाम 4.35 बजे का समय आ रहा है. हालांकि प्रभात खबर की तरफ से वीडियो कहां, और कब का है. इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा रही है.

बीच चौराहे पर युवक को बांधा

बताया जाता है कि दबंगों ने पहले युवक को बीच चौराहे पर स्कूटी से बांधा है. इसके बाद तीनों युवक उसको खींचते हुए लेकर जा रहे हैं. उसको करीब एक किलोमीटर तक रोड पर खींचा गया. इससे युवक घायल हो गया है. मगर, अभी स्कूटी सवार दबंगों की शिनाख्त नहीं हुई है. इस मामले में स्कूटी से खींचे गए पीड़ित की तरफ से थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है. इस कारण भी वीडियो में दबंग आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है.

जानें क्या बोले इंस्पेक्टर बारादरी

इस मामले में इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह ने बताया कि वीडियो कहां का है.इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.वायरल वीडियो की जानकारी जुटाई जा रही है.संजयनगर के होली चौराहा पर एक सब इंस्पेक्टर, और सिपाहियों को जांच के लिए भेजा गया है.जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.इसमें किसी की शिकायत भी नहीं आई है.जांच में मामला सही मिलता है, तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version