गिरिडीह के बेंगाबाद में जमीन माफिया की दादागिरी, ग्रामीणों पर की फायरिंग, पुलिस ने संभाला मोर्चा

गिरिडीह के सोनवाडीह मैदान की घेराबंदी को लेकर जमीन माफिया की दादागिरी सामने आयी है. काम का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर भू- माफिया ने चार राउंड फायरिंग की. इस दौरान ग्रामीण भी तीर चलाये. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

By Samir Ranjan | December 14, 2022 7:02 PM
an image

Jharkhand Crime News: गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग के सोनवाडीह मैदान की घेराबंदी के लिए बुधवार की सुबह डेढ़ सौ मजदूरों को उतार दिया गया. भू-माफिया के मंसूबे की भनक लगते ही सोनवाडीह गांव से जमीन के दावेदार अतिक्रमण रोकने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण नगाड़ा लेकर पहुंच गए. देखते ही देखते दोनों पक्ष से माहौल तनावपूर्ण हो गया. जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची और स्थिति को देखते हुए तत्काल कार्य को रोकने का निर्देश मजदूरों को दिया.

भू-माफिया के समर्थक ने चार राउंड की फायरिंग

भू-माफिया के समर्थक पुलिस के वहां से निकलते ही दोबारा कार्य चालू करा दिया. इसका आदिवासी समाज के लोगों ने कड़ा प्रतिरोध किया. इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. इसके बाद ग्रामीण तीर-धनुष के साथ सोनवाडीह मैदान में जमा हो गए और कार्य कर रहे मजदूरों को काम करने से रोक दिया. इससे नाराज भू- माफिया के समर्थन में आये युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. बात बढ़ गई. जिसके बाद भू-माफिया के समर्थक में से एक युवक खुलेआम पिस्टल लहराते हुए ग्रामीणों को डराने लगा. ग्रामीण भी तीर-धनुष के साथ डट गये. इस दौरान चार राउंड फायरिंग भी की गई. विरोध में ग्रामीणों ने तीर-धनुष दनादन चलने लगी. इससे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

Also Read: Jharkhand News: धनबाद के सायरबांध तालाब के पास एक गोदाम में लगी आग, 80 हजार का सामान जलकर राख

पुलिस ने संभाला मोर्चा

जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, थाना प्रभारी शशि सिंह दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे.  पुलिस को देख भू-माफिया के समर्थक एवं मजदूर बाइक और ऑटो से भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस ने माहौल को शांत कराते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन ग्रामीणों के आग्रह पर सभी को छोड़ दिया गया. इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि कार्य बंद करने बोलने के बाद भी कार्य शुरू कराने वाले भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इधर, थाना प्रभारी शशि सिंह ने कहा कि तत्काल माहौल को शांत कराया गया है. दोनों पक्ष के लोगों से कागजात की मांग की गई है. पिस्टल लहराने एवं चलाने वाले की पहचान की जा रही है. कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट : अशोक शर्मा, बेंगाबाद, गिरिडीह.

Exit mobile version