13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान में एसएफआई और टीएमसीपी के बीच झड़प और मारपीट,15 घायल

एसएफआई के पूर्व बर्दवान जिला कमेटी के सचिव अनिर्बान राय चौधरी भी घायल हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बर्दवान थाना के आईसी सुखमय चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक बड़ा पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान सदर थाना इलाके के विवेकानन्द कॉलेज क्षेत्र में शुक्रवार की रात एसएफआई-टीएमसीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद हुई मारपीट और संघर्ष से समूचा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस घटना ने दोनों ही पक्ष के करीब 15 कार्यकर्त्ता घायल हुए है. देर रात इस घटना के बाद इलाके में बढ़ी उत्तेजना और तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल उतारा गया. देर रात तक इलाके में उत्तेजना बनी रही. संघर्ष के दौरान एक-दूसरे पर बांस, डंडे व रॉड से हमला किया गया.

पुलिस बल मौके पर पहुंचा

बताया जाता है कि झड़प और मारपीट में एसएफआई के पूर्व बर्दवान जिला कमेटी के सचिव अनिर्बान राय चौधरी भी घायल हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बर्दवान थाना के आईसी सुखमय चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक बड़ा पुलिस बल मौके पर पहुंचा. तनाव के चलते पुलिस रात तक इलाके में निगरानी करती रही. एसएफआई के अनुसार, टीएमसीपी के लगभग 15-20 सदस्यों के एक समूह ने घर लौटते समय विवेकानंद कॉलेज के गेट के सामने एसएफआई पूर्व बर्दवान जिला कमेटी के सचिव अनिर्बान राय चौधरी का रास्ता रोक दिया. उन्होंने अनिर्बान पर रॉड, लाठियों और बांस से हमला कर दिया.

Also Read: बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से 1 और मौत , आकंड़ा पहुंचा 4 के पार
एसएफआई के नाम पर छात्रों को बांटने लगे पर्चे

खबर सुनकर कई अन्य सीपीएम कार्यकर्ता उन्हें बचाने आये और हमले में लहूलुहान होकर घायल हो गये.देखते ही देखते इलाका गरमा गया. घायलों को बचाया गया और बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.टीएमसीपी पूर्व बर्दवान जिला कमेटी के अध्यक्ष स्वराज घोष ने आरोप लगाया कि आज सुबह राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं के प्रवेश का सत्यापन चल रहा था. एसएफआई के नाम पर कुछ बाहरी उपद्रवी वहां अशांति फैलाने के लिए कॉलेज के अंदर झंडे फहरा रहे थे. अधिकारियों ने जब उससे पहचान पत्र देखने को कहा तो वह नहीं दिखा सका. इसके बाद वे कॉलेज के गेट के बाहर जाकर छात्रों को पर्चे बांटने लगे. विरोध करने से तनाव पैदा हो गया .

Also Read: विधानसभा : मणिपुर हिंसा पर बयान दें प्रधानमंत्री, बोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
योजनाबद्ध तरीके से एसएफआई के नेतृत्व में किया गया हमला

पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद शाम को विवेकानन्द कॉलेज के गेट पर कॉलेज के कई छात्र चाय पी रहे थे.उस समय अनिर्बान राय चौधरी के नेतृत्व में कई बाहरी लोगों ने चाय की दुकान में स्कूली छात्राओं पर तंज कसा. विरोध करने पर कुछ बाहरी लोगों ने चाय दुकान में मौजूद कॉलेज छात्रों पर बांस, रॉड और डंडे से हमला कर दिया. कई कॉलेज छात्र घायल हो गये. आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से अशांति फैलाने के लिए एसएफआई के नेतृत्व में हमला किया गया. हालांकि एसएफआई ने शिकायत की, टीएमसीपी के लड़कों ने बिना किसी उकसावे के अनिर्बान पर हमला कर दिया था. खबर सुनते ही पार्टी के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और अनिर्बान को बचाने की कोशिश की तो टीएमसीपी के लड़कों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें लहूलुहान कर दिया. घटना को लेकर पुलिस इलाके में टहलदारी चला रही है.

Also Read: शुभेंदु का ममता पर हमला, मुख्यमंत्री नहीं चाहती है किसी की नौकरी हो और केंद्र की योजनाओं को चुराना TMC की आदत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें