Loading election data...

Photos : बाजार करने घर से निकली महिला का रक्त रंजित अवस्था में मिला शव , जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मौत के संबंध में खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2023 4:12 PM
undefined
Photos : बाजार करने घर से निकली महिला का रक्त रंजित अवस्था में मिला शव , जांच में जुटी पुलिस 4

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना इलाके के कालीबेले ग्राम स्थित बांसबागान में गुरुवार सुबह एक महिला का रक्तरंजित शव मिलने के बाद इलाके में उत्तेजना फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद में मेमारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मृत महिला का नाम झूमी सरदार (35) है.

Photos : बाजार करने घर से निकली महिला का रक्त रंजित अवस्था में मिला शव , जांच में जुटी पुलिस 5

परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार शाम को प्रतिदिन की तरह झूमी सरदार बाजार करने के लिए घर से निकली थी. वह मतीश्वर बाजार के लिए निकली थी. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी. काफी रात तक उसकी तलाश की गई. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने बांसबागान के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ देखा. तत्काल गांव के लोगों को इसकी सूचना दी गई. गांव के लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि मृत महिला झूमी सरदार है.

Photos : बाजार करने घर से निकली महिला का रक्त रंजित अवस्था में मिला शव , जांच में जुटी पुलिस 6

घटना की सूचना मिलने के बाद में मेमारी थाना तथा सातगछिया थाना फाड़ी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया. झूमी सुल्तानपुर गांव की रहने वाली थी. जबकि महिला का मायका थाना क्षेत्र के कालना थाना के निभूजी ग्राम में है. मृत महिला का एक बेटा और एक बेटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मौत के संबंध में खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है.

Next Article

Exit mobile version