बर्दवान बाजार में पुलिस का छापा, सैकड़ों नकली ब्रांडेड बैग जब्त

पूर्व बर्दवान जिला पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की मदद से कई दुकानों में छापेमारी की गयी. एक दुकान के गोदाम में भी छापा मारा गया. दो दुकानों व एक गोदाम से नकली सफारी ब्रांड के नाम वाले कुल 316 बैग जब्त किये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2023 6:43 PM

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान के सदर थाना क्षेत्र के बर्दवान बाजार में पुलिस ने एक बैग की दुकान में छापेमारी कर बड़े ब्रांड के सैकड़ों नकली बैग जब्त किये. पुलिस की रेड से उक्त मार्केट के अन्य दुकानदारों में हड़कंप है. मार्केट की कई अन्य दुकानों में भी पुलिस ने छापेमारी की, पर वहां से कुछ नहीं मिला. बाद में एनफोर्समेंट ब्रांच प्रोटेक्शन एंड रिस्क मैनेजमेंट के जांच अधिकारी सैयद मोइनुद्दीन ने बताया कि सफारी कंपनी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी.

पुलिस की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप

बताया गया था कि इस ब्रांड के नाम व लोगो का इस्तेमाल कर बाजार में नकली बैग बेचे जा रहे हैं. इसकी जांच के बाद बर्दवान के दत्ता सेंटर मार्केट में कई दुकानों में रेड की गयी. सोमवार को पूर्व बर्दवान जिला पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की मदद से कई दुकानों में छापेमारी की गयी. एक दुकान के गोदाम में भी छापा मारा गया. दो दुकानों व एक गोदाम से नकली सफारी ब्रांड के नाम वाले कुल 316 बैग जब्त किये गये. उक्त दुकान के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो कार्रवाई के दौरान उक्त दुकान का मालिक इन बैग के समर्थन में वैध रसीद या कागज नहीं दिखा सका. आरोपी दुकानदार को कानूनी नोटिस भेजा जायेगा.

Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
आरोपी दुकानदार पर होगी कानूनी कार्रवाई

दत्ता सेंटर दुकान के मालिक अमल देबनाथ ने बताया कि वह अलग-अलग ब्रांड के बैग खरीदता व बेचते हैं. नकली बैग बेचने की शिकायत कभी नहीं मिली. गत गुरुवार को एक व्यक्ति उनकी दुकान में आया और ”सफारी” ब्रांड वाले 350 बैग का ऑर्डर दिया था. इसके बाद हमने उस कंपनी को ऑर्डर भेजा और वहां से माल आ गया. सारे बैग पर ‘सफारी’ लिखा था. आज पुलिस ने बताया कि ये सारे ‘सफारी’ के नकली बैग हैं. जब्त बैग की कीमत करीब 80 हजार रुपये आंकी गयी है.

Also Read: शुभेंदु का ममता पर हमला, मुख्यमंत्री नहीं चाहती है किसी की नौकरी हो और केंद्र की योजनाओं को चुराना TMC की आदत

Next Article

Exit mobile version