बर्दवान म्यूजिक कॉलेज के पास तीन बम मिलने से मचा दहशत, पुलिस जुटी जांच में

बर्दवान थाने के आईसी सुखमय चक्रवर्ती ने कहा कि दुर्गापुर बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया गया है और वे आने के बाद मामले की पूरी जांच करेंगे की वास्तविक रूप में यह कौन कौन बम है या और कुछ है.

By Shinki Singh | September 28, 2023 3:11 PM

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के गोदा काजीहाट इलाके में मौजूद पद्मजा नायडू म्यूजिक कॉलेज के पास गुरुवार को रास्ते के किनारे झाड़ी के पास पॉलिथीन में रखे तीन बमों के मिलने की घटना के बाद उक्त इलाके में दहशत फैल गया. घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना की सूचना पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को दी है. पुलिस के मुताबिक बम निरोधक दस्ते के अधिकारियों के आने के बाद इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि झाड़ी में मिली वस्तुएं बम या कुछ और नहीं हैं.

घटना से इलाके में दहशत का माहौल

हालांकि इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस का अनुमान है की संभवत: उक्त सॉकेट बम और स्ट्रिंग बम हो सकते है. स्थानीय निवासियों का कहना है की इस मोहल्ले में काफी समय से विभिन्न असामाजिक गतिविधियां चल रही हैं. यहां लगभग हर दिन बाहर से युवक-युवतियों का तांता लगा रहता है, कुछ लड़के गांजा और नशीली दवाओं का सेवन यहां आकर इस सुनसान जगह पर करते हैं. बार-बार मना करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है की सामने ही म्यूजिक कॉलेज, बीएड कॉलेज है, कॉलेज का माहौल तो बर्बाद हो ही रहा है, साथ ही क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल
बर्दवान थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी

कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस बम की बरामदगी से पूरे इलाके में काफी सनसनी फैल गई और इलाके के लोग डर और दहशत में हैं. आखिरकार पुलिस ने आकर स्थिति पर काबू पाया और बम बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन बर्दवान थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बर्दवान थाने के आईसी सुखमय चक्रवर्ती ने कहा कि दुर्गापुर बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया गया है और वे आने के बाद मामले की पूरी जांच करेंगे की वास्तविक रूप में यह कौन कौन बम है या और कुछ है.

Also Read: Bengal News : जल्द ही अब पानागढ़ स्टेशन पर रुकेंगी अप बाघ और डाउन रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन 

Next Article

Exit mobile version