26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस हिरासत से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, राजमिस्त्री की आड़ में लूट की वारदात को देता था अंजाम

पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 12 दिनों से फरार चल रहे आरोपी ईद मोहम्मद को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ईद मोहम्मद को पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी, तभी वह चकमा देकर फरार हो गया था.

पानागढ़ (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के केशवगंज चट्टी से पुलिस हिरासत से फरार आरोपी को जिला पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ईद मोहम्मद को बर्दवान जिला पुलिस शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड पर हरिद्वार से बर्दवान लेकर आयेगी. बता दें कि राजमिस्त्री की आड़ में देश भर में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ईद मोहम्मद को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था.

ईद मोहम्मद पुलिस को चकमा देकर हो गया था फरार

घटना के संबंध में बीते 15 जुलाई को जिले के आउसग्राम थाना के छोड़ा फांड़ी से मेडिकल हेतु आरोपी ईद मोहम्मद को पुलिस सुरक्षा के तहत बर्दवान लाया जा रहा था. बर्दवान सदर थाना के केशवगंज इलाके से पुलिस कैद में मौजूद आरोपी ईद मोहम्मद चकमा देकर फरार हो गया था. इस खबर के प्रकाश में आने के बाद से ही जिला पुलिस आरोपी की तलास में जुट गई थी. आरोपी ईद मोहम्मद की तस्वीर राज्य के समस्त थानों के अलावे अन्य राज्यों की पुलिस को भी सर्कुलेट कर दिया गया था.

ईद मोहम्मद को पुलिस ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार

इस बीच बर्दवान जिला पुलिस को ईद मोहम्मद के संबंध में गुप्तचरो से सूचना मिली कि वह उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना के फतेहपुर में छिपा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस खबर के आते ही बर्दवान जिला पुलिस की एक टीम हरिद्वार पहुंच गई. जिसके बाद गुरुवार को ही फरार आरोपी ईद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया. हरिद्वार अदालत में आरोपी को ट्रांजिट रिमांड हेतु जिला पुलिस ने अर्जी दी है. जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया है. आरोपी ईद मोहम्मद को शुक्रवार को बर्दवान लाया जाएगा.

चोरी के आरोप में ईद मोहम्मद को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

जिला पुलिस ने बताया कि घर में चोरी के आरोप में बीते 6 जुलाई को आरोपी ईद मोहम्मद को आउसग्राम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अदालत से पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया था, लेकिन पुलिस रिमांड पर रहने के दौरान ईद मोहम्मद ने खाना पीना छोड़ दिया था. वह अस्वस्थ हो गया था. जिसके बाद बीते 15 जुलाई को उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तभी वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. लेकिन जिला पुलिस ने आरोपी की तलाश में पूरी कोशिश लगा दी थी. यही कारण है कि महज 12 दिनों के भीतर ही उक्त आरोपी हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया की ईद मोहम्मद मूल रूप से मुर्शिदाबाद के बेलडांगा माठ पाड़ा का रहने वाला था.

आरोपी के तलाश में जुटी रही पुलिस

जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामले की जांच कर रही एक टीम ने ईद मोहम्मद की तलाश में मुर्शिदाबाद स्थित उसके घर पर भी निगरानी शुरू कर दी थी. सूत्रों के मुताबिक, जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के परिजनों से पूछताछ कर ईद मोहम्मद की मौजूदा लोकेशन का पता लगाया और उसी स्रोत के आधार पर बर्दवान जिला पुलिस की एक टीम 26 जुलाई को उत्तराखंड के हरिद्वार के लिए रवाना हुई.

राजमिस्त्री का काम करने के नाम पर छिपा था ईद मोहम्मद

27 जुलाई की दोपहर में पुलिस ने हरिद्वार के भगवानपुर थाने की मदद से ईद मोहम्मद को फतेपुर इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस को पहले से सूचना थी कि ईद मोहम्मद इलाके में राजमिस्त्री का काम करने के नाम पर छिपा हुआ है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस मौके पर पहुंची तो भगोड़े ईद मोहम्मद ने भागने की फिट कोशिश की. लेकिन भगवानपुर थाने के पुलिस अधिकारियों और जिला पुलिस की विशेष टीम ने यह सोचकर पहले ही तैयारी कर ली थी कि वे ऐसा कर सकता हैं. चारों तरफ पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.नतीजतन, ईद मोहम्मद आसानी से पकड़ा गया.

आरोपी को पकड़ना जिला पुलिस की बड़ी सफलता

जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष योजना बनाई गई थी. फरार आरोपी के घर का दौरा किया और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई थी. जिला पुलिस के विशेष अभियान दल की टीम ने सभी जानकारी एकत्र करने के बाद और साथ ही सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर हरिद्वार के फतेहपुर क्षेत्र में छापेमारी की और इस भगोड़े आरोपी ईद मोहम्मद को गिरफ्तार किया. अधिकारियों का मानना​है कि यह जिला पुलिस की बड़ी सफलता है.

Also Read: बंगाल में सोने के मोहरों की कहानी सुनाकर ठगबाजी का सिलसिला फिर शुरू ! पुलिस ने दौड़ाकर दो को दबोचा
पुलिस ने आरोपी को लेकर कही ये बात

पुलिस ने कहा कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बर्दवान लाया जाएगा और देश के किन किन घरों में ईद मोहम्मद और उसकी टीम ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है उसकी पूरी जांच की जाएगी. पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा माठ पाड़ा इलाके में कई ऐसे लोग हैं, जो राजमिस्त्री का काम करते हुए पूरे भारत में इस तरह की लूट और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. पूर्व बर्दवान जिले के पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने कहा, इस पूरे समूह को गिरफ्तार करने के लिए मुर्शिदाबाद और आसपास के जिले के पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा शुरू की गई है. गिरफ्तार किए गए शख्स से शुरुआती पूछताछ में इसका खुलासा हुआ कि इस गैंग के अपराधी देश के अलग-अलग राज्यों में छोटी-बड़ी चोरी में शामिल हैं.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें