24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: गौ तस्करी मामले को लेकर बर्दवान पुलिस ने की कार्रवाई, 78 गाय समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम और पूर्व बर्दवान जिले में गौ तस्करी का मामला (Cow Smuggling Case) थमने का नाम नहीं ले रहा है. बर्दवान पुलिस ने गाय तस्करी के खिलाफ धर पकड़ मुहिम को तेज कर दिया है. इस बाबत जिले के मेमारी थाना पुलिस ने तीन ट्रक भर्ती 78 गाय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

West Bengal News: गौ तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल समेत अन्य कई शागिर्दो की गिरफ्तारी के बावजूद बीरभूम और पूर्व बर्दवान जिले में गौ तस्करी का मामला (Cow Smuggling Case) थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीरभूम जिला पुलिस जहां लगातार अभियान चलाकर गौ तस्करी के खिलाफ धर पकड़ शुरू कर दी है. वहीं, पूर्व बर्दवान जिला पुलिस ने भी गाय तस्करी के खिलाफ धर पकड़ मुहिम को तेज कर दिया है. इस बाबत जिले के मेमारी थाना पुलिस ने तीन ट्रक भर्ती 78 गाय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों का नाम बबलू यादव, सुजीत कुमार तथा मोहम्मद शामिन है .ये तीनो ही बिहार के रहने वाले है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दायर कर बर्दवान जिला अदालत में पेश किया .अदालत में सभी आरोपियों को 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया है.

Also Read: पशु तस्करी मामला: सीबीआई ने दो तृणमूल पार्षद समेत कई अधिकारियों को किया तलब
ट्रक में मौजूद 78 गायों को पुलिस ने किया बरामद

पुलिस ने बताया की उक्त मवेशियों को लेकर गिरफ्तार आरोपियों के पास कोई उपयुक्त कागजात नहीं थे. पुलिस का कहना है की मेमारी चेक पोस्ट के पास नाका चेकिंग के दौरान बिहार के तीनों ट्रक आ रहे थे लेकिन पुलिस को देखकर उक्त ट्रक तीव्र गति से भागने लगे. संदेह होने पर ट्रकों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया. ट्रक के भीतर देखा गया की उसमें गाय मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने कागजात की जांच करनी चाहिए लेकिन उक्त मवेशियों को लेकर कोई कागजात नहीं था. इसके बाद पुलिस ने तीनों ट्रक को जप्त कर लिया और तीनों ट्रक में मौजूद 78 गायों को भी बरामद कर लिया. इस मामले में ट्रक के तीनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

भारी संख्या में मवेशियों की हो रही तस्करी

पुलिस ने बताया की अवैध रूप से चोरी छुपे अब भी बिहार, झारखंड से भारी संख्या में मवेशियों की तस्करी हो रही है. इस बाबत पुलिस इस बात को लेकर भी जांच शुरू कर दी है कि उक्त मवेशी बिहार ,झारखंड अथवा अन्य किन राज्यों से बंगाल आ रहे थे और बंगाल के मार्फत कहां भेजे जाने वाले थे. इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल है. इन सब विषयों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. जिला पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस का अनुमान है की संभवत :उक्त गायों से भरी तीनों ट्रक हुबली के पांडुआ गाय हाट बाजार में जा रही थी. हालांकि इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या हुगली के पांडुआ मवेशी हाट बाजार में इस तरह से अवैध गायों की तस्करी और खरीद फरोख्त हो रही है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें