Loading election data...

महिला बनकर हाइवे पर करते थे लूटपाट, पुलिस ने हथियार समेत 4 को किया गिरफ्तार

पुलिस ने उल्लास मोड़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक होटल के पास छापेमारी की और चार बदमाशों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2023 4:51 PM

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बाईपास पर महिला बनकर वाहनों के चालकों से लूटपाट करने वाले एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस घटना में पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सोमवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर चारों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि हाईवे पर से गुजरने वाले बड़े छोटे वाहनों के चालकों को महिला के रूप में आकर्षित कर उनके वाहनों को रोककर लूट पाट करते थे. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस काफी दिनों से उक्त बदमाशों को गिरफ्तार करने की फिराक में थी.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार किया बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, दो राउंड गोली समेत अन्य अस्त्र जब्त किया गया है. जिला पुलिस डीएसपी ट्रैफिक दो राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम बाबन सरकार, सुजीत दास,सूर्य घोष तथा सुदीप्त दास है. ये सभी थाना क्षेत्र के बेचारहाट आमबागान इलाके के रहने वाले है. डीएसपी ने बताया की इनके खिलाफ पहले भी हाईवे पर लूटपाट आदि अपराधों के अंजाम देने का पिछले रिकॉर्ड हैं.

Also Read: पूर्व बर्दवान में तृणमूल की बड़ी सफलता के बाद विभिन्न पदों पर पद पाने के लिए शुरू हुई खींचतान
चारों को बर्दवान कोर्ट में किया गया पेश 

चारों आरोपियों को बर्दवान कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस ने सभी को सात दिनों के रिमांड पर लेने के लिए अदालत में आवेदन किया है.डीएसपी दो राकेश चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बर्दवान दुर्गापुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के विभिन्न इलाकों में बदमाशों का एक गिरोह देर रात से सुबह तक वाहनों को पकड़कर लूटपाट कर रहा है. इसी के तहत बर्दवान थाने की पुलिस इस गिरोह को पकड़ने के लिए सक्रियता से काम कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार सुबह करीब चार बजे उल्लास मोड़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक होटल के पास छापेमारी की और चार बदमाशों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.अब गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और कहां-कहां हथियार छिपाकर रखे गए हैं, इसकी जांच शुरू की जाएगी. मामले के प्रकाश में आने के बाद इलाके के लोगों ने खुशी जताई है.

Also Read: बर्दवान में नर्सिंग होम के पांच मंजिल से कूद कर मरीज ने की आत्महत्या, परिवार ने लापरवाही का लगाया आरोप

Next Article

Exit mobile version