Bihar News: मधुबनी में चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों व कर्मियों की ऐसे बची जान…

बिहार के मधुबनी में एक चलती बस में आग लग गयी. बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्रियों व चालक और खलासी ने किसी तरह बाहर कूदकर अपनी जान बचाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 6:14 PM

बिहार के मधुबनी जिला में एक बड़ी अनहोनी टली है. रहिका-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग पर अचानक चलती बस में आग लग गयी. बस में सवार यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले आग विकराल रूप धारण करने लगा. आनन-फानन में सभी बस यात्री बाहर भागे और खुद को सुरक्षित किया. लेकिन आग ने बस को पूरी तरह जलाकर खाक कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस मधुबनी से बेनीपट्टी के जटही के लिए खुली थी. इसी बीच रहिका में बस रुकी और बेनीपट्टी की ओर बढ़ रही थी. जानकारी के अनुसार, जब बस यात्रियों को लेकर पौना मोड़ के पास पहुंची तो अचानक बस के इंजन से धुंआ सामने आने लगा. इंजन में आग लगा देख बस के चालक व खलासी बाहर निकल गये. वहीं यात्रियों से भी बाहर निकलने की अपील की जाने लगी.

जानकारी के मुताबिक बस में उस समय 25 से 35 के बीच में यात्री सवार थे. जब यात्री समझ पाए कि बस में आग लग चुकी है तो आनन-फानन में बाहर भागे. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गये लेकिन बस को आग ने पूरी तरह चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि अधिकतर यात्रियों का सामान भी अंदर ही रह गया जोकि आग के हवाले हो गया.

Also Read: बिहार में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन बालू कारोबारी के घर पहुंचे लुटेरे, फिल्मी अंदाज में लूटकर हुए फरार

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गये और दमकल को सूचना दी गयी. अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि बस पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. आग के कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी.

4444444444444444444