13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: औरंगाबाद में धू-धूकर जलने लगी सजी-धजी कार, बाल-बाल बचे दूल्हा-दुल्हन

औरंगाबाद में बीच सड़क पर एक कार धू-धूकर जलने लगी. पेट्रोल पंप के सामने हुई इस अगलगी की घटना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कार सवार लोग बाहर निकलकर भागे.

औरंगाबाद में सड़क पर चलती हुई कार में अचानक आग पकड़ने से हड़कंप मच गया. कार में दुल्हा और दुल्हन सवार थे. पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बाद लौट रही कार से अचानक धुंआ निकलने लगा. सभी लोगों को आनन-फानन में बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया. कार धू-धू कर जल गया.

औरंगाबाद में शनिवार को सड़क पर चलती कार में भीषण आग लग गई. घटना शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां बिजौली मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के आगे कार में आग लगी है. इस अगलगी की घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक कार दुल्हा और दुल्हन को लेकर औरंगाबाद से अम्बा की ओर जा रही थी. जो अगलगी का शिकार बनी.

बताया जा रहा है कि कार के ड्राइवर ने यहां पेट्रोल पंप पर रुककर तेल भरवाया. पेट्रोल लेकर जब गाड़ी आगे बढ़ी तो अचानक ही गाड़ी से धुंआ निकलने लगा. देखते ही देखते आग की लपटें बाहर की ओर निकलने लगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में दुल्हा, दुल्हन व चालक सहित अन्य लोग उतर कर बाहर भागे.

Also Read: Bihar Breaking News LIVE: रोहतास में तिलक समारोह के दौरान फोटोग्राफर को लगी गोली, मौत

देखते ही देखते कार को आग की तेज लपटों ने आगोश में ले लिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही गश्ती दल वहां पहुंची. दमकल समय पर नहीं पहुंच सका. जिसके कारण आग पर मुश्किल से काबू पाया गया. घटना के बाद दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें