बिहार में फिर एकबार बड़ा ट्रेन हादसा टला है. सिवान में वैशाली एक्सप्रेस में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. सिवान-सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन के ब्रेक पैड में आग लगी थी. हालांकि समय रहते ही इस आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसी अनहोनी की घटना नहीं घटी. हादसा दारौंदा-चेनवा के बीच हुआ जहां आग लगने के बाद करीब आधा घंटे तक ट्रेन को रोका गया.
जानकारी के मुताबिक, वैशाली एक्सप्रेस छपरा से रवाना हुई और सिवान पहुंचने से पहले ही चैनवा दरौंदा स्टेशन के बीच इसमें आग लग गई. ट्रेन के ब्रेक पैड में लगे आग पर काबू पाये जाने के बाद इसे सिवान ले जाया गया जहां टेक्निकल टीम जांच में जुटी.
आग लगने की इस घटना में किसी भी तरह के हताहत होने की सूचना नहीं है. दरअसल ट्रेन से धुंबां उठता देख यात्री घबरा गये. वहीं रेलकर्मियों में भी हड़कंप मच गया. वहीं आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया. रेलकर्मियों ने यात्रियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.