15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में फिर टला बड़ा रेल हादसा, सिवान में वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, मचा हड़कंप

सिवान में 12553 वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गयी. समय रहने आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी तरह की अनहोनी की घटना टल गयी. करीब आधे घंटे तक ट्रेन को खड़ा रखना पड़ा.

बिहार में फिर एकबार बड़ा ट्रेन हादसा टला है. सिवान में वैशाली एक्सप्रेस में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. सिवान-सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन के ब्रेक पैड में आग लगी थी. हालांकि समय रहते ही इस आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसी अनहोनी की घटना नहीं घटी. हादसा दारौंदा-चेनवा के बीच हुआ जहां आग लगने के बाद करीब आधा घंटे तक ट्रेन को रोका गया.

जानकारी के मुताबिक, वैशाली एक्सप्रेस छपरा से रवाना हुई और सिवान पहुंचने से पहले ही चैनवा दरौंदा स्टेशन के बीच इसमें आग लग गई. ट्रेन के ब्रेक पैड में लगे आग पर काबू पाये जाने के बाद इसे सिवान ले जाया गया जहां टेक्निकल टीम जांच में जुटी.

आग लगने की इस घटना में किसी भी तरह के हताहत होने की सूचना नहीं है. दरअसल ट्रेन से धुंबां उठता देख यात्री घबरा गये. वहीं रेलकर्मियों में भी हड़कंप मच गया. वहीं आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया. रेलकर्मियों ने यात्रियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें